Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2024

जंगल से दो पेड़ सागौन उठा ले गए तस्कर,कही वन अधिकारियो की सांठ गांठ तो नही

   लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  सोहगी बरवा वन्यजीव प्रभाग लक्ष्मीपुर में बनकटवा चौकी के निकट शुक्रवार की रात्रि जंगल से दो पेड़ सागौन तस्करो द्वारा काट कर उठा ले जाया गया।वन विभाग को सूचना उस समय हो पाई जब सुबह जलौनी लकड़ी के लिए गई महिलाओ ने देखा कि दो पेड़ सागौन कटा है।अधिकतर लकड़ी गायब है। लक्ष्मीपुर वन रेज के बनकटवा वन चौकी के वन दारोगा अश्वनी पाण्डेय ने बताया कि जंगल में सागौन का दो पेड़ अधेरे का लाभ उठाकर तस्करो ने वेसकीमती लकड़ी गायब कर दिया।सूचना पाकर वन टीम जांच में जुट गई।जगह जगह छापेमारी की जा रही है।लेकिन अभी तक कोई परिणाम नही निकला है।इस संदर्भ में फारेस्टर अश्वनी पाण्डेय बताया कि जांच किया जा रहा है।जल्द ही मामले की जांच कर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

मोहनापुर में बच्ची के जन्मदिन पर केक काट सीडीपिओ ने किया पोषण पंचायत

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  मोहनापुर आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण पंचायत आयोजित कर अभिभावकों व उनके पाल्यों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर जागरूक किया गया।लक्ष्मीपुर बाल विकास परियोजना अधिकारी अनुराग त्रिपाठी द्वारा नवाचारी पहल के अन्तर्गत पोषण पंचायत आयोजित कर आंगनबाड़ी में पढ़ने आने वाली पांच वर्षीय बालिका मांडवी का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाकर उपहार दिया गया। सीडीपीओ अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि मिशन यशोदा,मिशन प्रतिस्पर्धा विभाग सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आयोजित करेगी।अभिभावकों को बताया कि आपके पाल्य चार से पांच घंटे आंगनबाड़ी में गतिविधियों के माध्यम से नई नई बातें सीख रही हैं। कार्यकत्री यशोदा मां की तरह जिस तरह कृष्ण की देखभाल की उसी तरह यह भी कर रही है। मिशन प्रतिस्पर्धा के माध्यम से बच्चों, कार्यकत्रियों के क्षमता स्पर्धा,क्षमता आदि को लेकर मूल्यांकन कर पुरस्कृत किया जाएगा।इस दौरान ग्राम प्रधान मोहनापुर गुलशन, बोंकवा प्रधान रामनाथ वर्मा,मुख्य सेविका पताशी देवी,आंगनबाड़ी कार्यकत्री मंजू विश्वकर्मा,सरोज जायसवाल,मंजू श्रीवास्तव,मीरा जायसवाल,प्रियंका श्रीवास्तव,विष्...

शैक्षिक भ्रमण पर आए छात्रो को उत्खनन अधिकारी कृष्नमोहन द्विवेदी ने पढाया इतिहास

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर क्षेत्र के बनरसिहा कला में एतिहासिक स्थल पर हो रहे उत्खनन स्थल,टीला स्थल का डीवीएन डीसी पीजी कालेज के छात्रो ने जायजा लिया।इतिहास स्थलों, बौद्ध इतिहास व एतिहासिक कालों से अवगत हुए। सोमवार को पुरातत्व व उत्खनन अधिकारी डा. कृष्ण मोहन दूबे ने इतिहास के काल व बौद्ध काल सहित भारतीय इतिहास पर घंटों व्याख्यान से दिग्विजय नाथ पीजी कालेज गोरखपुर के दर्जनों प्राचीन इतिहास के छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया। छात्रों को मण्डल राज्य उत्खनन व पुरातत्व विभाग के निदेशक डा.रेनू दूबे से अनुरोध कर लक्ष्मीपुर क्षेत्र के बनरसिहा में पहुंचकर यथास्थिति से अवगत हुए।इस दौरान अध्यापक मण्डल में शिवकुमार जायसवाल,सुरेन्द्र चौहान,राजेश आदि मौजूद रहे।

ब्लाककर्मीयों के कारण निराश लौटी युवती नही लगे फेरे सरकार के योजनाओ की उड़ा रहे माखौल

लक्ष्मीपुर। से श्रीनारायन गुप्ता हर गरीब माता पिता के उपर कन्या की शादी समय से हो जाए तो मानो भगवान मिल गया।लेकिन किसी व्यक्ति के कारण शादी टूटती है।तो समाज में उसको अलग नजरिए से देखा जाता है।ऐसे में लक्ष्मीपुर ब्लाककर्मीयों के लापरवाही को क्या संज्ञा दिया जाए।इससे यह जाहिर होता है कि यहा सरकार के कल्याणकारी योजनाओ का केवल माखौल उड़ाया जा रहा है।यह तो जिम्मेदार अधिकारियो को ही तय करना है।लापरवाह कर्मी को क्या सजा दिए जाए। रविवार को लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजना के माध्यम से 91 जरूरतमंद कन्याओ की शादी हुई।वही सिंहपुर थरौली निवासी शादी की अरमान पाले जब वर-वधू ब्लाक परिसर में पहुंचे तो ब्लाक के एक दारूबाज सचिव के कारनामों ने वर बधू के अरमानो पर पानी फेर दिया।जहा दोनो पक्ष निराश हो कर लौट गया।जिसके कारण परिजन सदमे में चले गए।अब उनको केवल यही बात खाए जा रही है कि शादी हो पाएगी या नही कही बर पक्ष बुरा मान गया तो क्या होगा।इस लापरवाही पर खंड विकास अधिकारी अमित मिश्र ने सफाई दिया कि उस ग्राम के संवन्धित सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।लेकिन क्या कारनामे के ...

समाजसेवी संजय पाण्डेय की माता का निधन पर शोक,दिया श्रद्धाजंलि

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  ग्राम पंचायत पकरडीहा निवासी संजय पाण्डेय की माता कुसुम पाण्डेय का गुरूवार को निधन हो गया।जहा पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया। बताया जाता है कि संजय पाण्डेय की 77 वर्षीय माता कुसुम पाण्डेय कुछ दिनो से अस्वस्थ चल रही थी।जहा अचानक उनके स्वास्थ्य में कुछ दिक्कत शुरू हुई।जिन्हे गोरखपुर आनंद लोक में भर्ती कराया गया।जहा इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।मृत्यु की सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधियो व समाजसेवियो का श्रद्धांजलि देने वालो का तांता लग गया।उन्होने अपने पीछे हरी भरी पूरी परिवार को छोड़ कर गई है।जो दिन पर दिन विकास की गाथा बया चर रही है।इस दौरान डा अजीत मणि त्रिपाठी,हरिकेश चन्द्र पाठक,सीपी मिश्र अशोक त्रिपाठी,मनोज सिंह,दीपक पाण्डेय,बबलू पाण्डेय,शेष विजय सिंह,डा मनीष सिंह,रानू पाण्डेय,ह्रदय उपाध्याय,भीमसेन सिंह,सहित काफी संख्या में लोगो द्वारा पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

मुख्यमंत्री से रेज से गायब लकड़ी को लेकर वनक्षेत्राधिकारी की शिकायत

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर वनक्षेत्राधिकारी की लिखित शिकायत भाजपा नेता हरिकेश चन्द्र पाठक ने किया है। पत्र लिख कर आरोप लगाया है कि रेंजर मनमानी तरीके से अवैध रूप से सागौन के 60 बोटे गायब करवा दिए हैं।  मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में भाजपा नेता हरकेश चन्द्र पाठक ने आरोप लगाया है कि रेंज कार्यालय परिसर में 60 बोटा सागौन के बेसकीमती लकड़ी रखी गई थी जो जंगल से भिन्न भिन्न जगहों से बरामद कर के लाई गई थी। मौका पाकर रेंजर ने उसे हटवा दिया है। जिसकी जांच हो तब मामला स्पष्ट हो जाएगा।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन बीडीओ ने हरी झंडी दिखा गावो के लिए टीमो को किया रवाना

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता   स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत मंगलवार को विकास खंड लक्ष्मीपुर में सहयोगी संस्था जानकी प्रसाद मेमोरियल रिसर्च एंड एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।जिसमें कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक कर ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में लोगों को जागरूक किया।  जिला परियोजना समन्वयक देवव्रत मिश्र ने बताया कि विकास खण्ड के सभी ग्राम पंचायत व राजस्व ग्राम पंचायत में चार गतिविधियों के माध्यम से जन जागरूकता का कार्यक्रम कराया जाएगा जिसमें नुक्कड़ नाटक,पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक,स्वच्छता मेला,आई ई सी सामग्री वितरण का कार्यक्रम संचालित होंगे।ज्वाइन्ड वीडियो विजय कुमार मिश्र ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए जिससे ग्रामीण अंचलों में कार्यक्रम का आम जनमानस में गहरा प्रभाव पड़ता है ।इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी आईएसबी अनुरुद्ध, खण्ड प्रेरक रजनीश मिश्र,बाल विकास परियोजना कार्यालय से बड़े बाबू सुरेन्द्र गुप्ता एवं विकास खण्ड कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी गण सहायक जिला परियोजना समन्वयक अनिकेत  , मुकुल ...

झुमका लेने के बहाने दुकान में घुस जेवरात की ढाई लाख का बैग लेकर फरार,दहसत मे मोहनापुर के लोग

लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर मे रविवार को सांय दूकान बंद करते समय ग्रहण बनकर पहुचे दो युवको ने हरिओम ज्वैलर्स के यहा से दो लाख पचास हजार के जेवरात की पोटली लेकर फरार हो गए।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने डेरा डाल दिया।जगह-जगह पुलिस आने जाने वालो की जाच में जुट गई। मोहनापुर मे हरिओम ज्वैलर्स की दूकान 5 बजे प्रति दिन की तरह बंद करके घर जाने की तैयारी में ही था उसी दौरान दो युवक पलसर से आए जहा एक युवक देकर के अन्दर जा पहुचा दो चम्मच खरीदने लगा उसके बाद कहा की मुझे झुमकी लेना है।जरा दिखा दिजिए उसी दौदान लाकर खोलकर पोटली से झुमकी निकाल ही रहा थी युवक जेवरात से भरा पोटली लेकर फरार हो गया।सोर मचाने के बाद बगल मे डायल हंड्रेड पल्सर सवार युवको को रोकना चाहा लेकिन युवक अशलहे के बल भागने मे सफल रहे।पुलिस कुछ भी नही कर पाई।सूचना के भारी संख्या में पुलिस बल पहुच गई घटना की जांच पड़ताल मे जुट गई।

बनरसिहा खुर्द में विधायक ने 45 लाख की आगनबाड़ी,पंचायत भवन,अन्नपूर्णा भवन सहित परियोजनाओं का किया लोकार्पण

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत बनरसिहा खुर्द में शनिवार को नवनिर्मित पंचायत भवन,अन्नपूर्णा भवन,आंगनबाड़ी केन्द्र सहित प्रवेश द्वार का लोकार्पण नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने किया। ग्राम पंचायत बनर्सिहा खुर्द द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र बारह लाख रुपए, पंचायत भवन 13.90 लाख, अन्नपूर्णा भवन 8.46 लाख, पंचायत भवन 8 लाख 98 हजार रूपये की लगात निर्मित है।वहीं रूद्रपुर शिवनाथ में विधायक निधि से बने सीसी रोड का भी लोकार्पण हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रभू दयाल वर्मा व संचालन चन्द्रप्रकाश मिश्र ने किया।अपने सम्बोधन में विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने सर्वांगीण विकास के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोककल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुचाने का कार्य किया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। सबको शिक्षा,स्वास्थ,रोजगार मुहैया हुआ है। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिकेश चन्द्र पाठक, के प्रधान अमित कुमार सिंह,मस्तू पाण्डेय,रामसहाय पाण्डेंय,रानू पाण्डेंय,संतराम वर्मा,सर्वेश मद्धेशिया,राजेश यादव,राम सह...

प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पाण्डेय के जन्मदिन धूम-धाम ब्लाककर्मियो ने मनाया

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर के  प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पाण्डेय के जन्मदिन मंगलवार को लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस दौरान उनके शुभचिंतकों, पंचायत प्रतिनिधियों, अधिकारियों ने बधाई देते हुए दिर्घायु होने की कामना की। प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पाण्डेय ने अपने जन्मदिन केक काटा। पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा यह सभी के सुख-दुख में हमेशा शामिल होकर नेता कम भाई की तरह‌ फर्ज निभाते रहे हैं। पंचायत व क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। इनके यश, कृति व सुख समृद्धि की कमना की गयी। वहीं बीडीओ लक्ष्मीपुर ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान बीडीओ विजय कुमार मिश्र, संयुक्त बीडीओ विजय कुमार मिश्र, लेखाकार संत प्रसाद, प्रमोद यादव, अनुरोध कुमार, रामनाथ, शिवसागर पाण्डेय, हेमंत कुमार, विवेक पटेल, प्रधान संघ अध्यक्ष अखिलेश चौधरी, रामनाथ वर्मा, तबरेज, बालजी पटेल, रानू पाण्डेय, अरूण चौधरी, रविकांत श्रीवास्तव, प्रभाकर मिश्र, राजन पाण्डेय, शुभम पाण्डेय, मुन्ना, जग्गू , भोला सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

जरूरतमंदों में ग्राम प्रधान प्नभुदयाल वर्मा वितरित किया कंबल लोगो के खिल गए चेहरे

श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनर्सिहा खुर्द के ग्राम प्रधान प्रभू दयाल वर्मा ने शनिवार को ठंड व शीतलहर को देखते हुए जरूरतमंदों में लगभग तीन दर्जनों में कंबल वितरित किया है। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रभू दयाल वर्मा ने कहा कि जरुरतमंद का मदद करना पुनीत कार्य है। ऐसे जनहित कार्यों में सभी को आगे आना चाहिए। इस दौरान स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।