लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता सोहगी बरवा वन्यजीव प्रभाग लक्ष्मीपुर में बनकटवा चौकी के निकट शुक्रवार की रात्रि जंगल से दो पेड़ सागौन तस्करो द्वारा काट कर उठा ले जाया गया।वन विभाग को सूचना उस समय हो पाई जब सुबह जलौनी लकड़ी के लिए गई महिलाओ ने देखा कि दो पेड़ सागौन कटा है।अधिकतर लकड़ी गायब है। लक्ष्मीपुर वन रेज के बनकटवा वन चौकी के वन दारोगा अश्वनी पाण्डेय ने बताया कि जंगल में सागौन का दो पेड़ अधेरे का लाभ उठाकर तस्करो ने वेसकीमती लकड़ी गायब कर दिया।सूचना पाकर वन टीम जांच में जुट गई।जगह जगह छापेमारी की जा रही है।लेकिन अभी तक कोई परिणाम नही निकला है।इस संदर्भ में फारेस्टर अश्वनी पाण्डेय बताया कि जांच किया जा रहा है।जल्द ही मामले की जांच कर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।