बनरसिहा खुर्द में विधायक ने 45 लाख की आगनबाड़ी,पंचायत भवन,अन्नपूर्णा भवन सहित परियोजनाओं का किया लोकार्पण
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत बनरसिहा खुर्द में शनिवार को नवनिर्मित पंचायत भवन,अन्नपूर्णा भवन,आंगनबाड़ी केन्द्र सहित प्रवेश द्वार का लोकार्पण नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने किया।
ग्राम पंचायत बनर्सिहा खुर्द द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र बारह लाख रुपए, पंचायत भवन 13.90 लाख, अन्नपूर्णा भवन 8.46 लाख, पंचायत भवन 8 लाख 98 हजार रूपये की लगात निर्मित है।वहीं रूद्रपुर शिवनाथ में विधायक निधि से बने सीसी रोड का भी लोकार्पण हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रभू दयाल वर्मा व संचालन चन्द्रप्रकाश मिश्र ने किया।अपने सम्बोधन में विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने सर्वांगीण विकास के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोककल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुचाने का कार्य किया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। सबको शिक्षा,स्वास्थ,रोजगार मुहैया हुआ है। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिकेश चन्द्र पाठक, के प्रधान अमित कुमार सिंह,मस्तू पाण्डेय,रामसहाय पाण्डेंय,रानू पाण्डेंय,संतराम वर्मा,सर्वेश मद्धेशिया,राजेश यादव,राम सहाय पांडेय सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment