लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर के प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पाण्डेय के जन्मदिन मंगलवार को लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
इस दौरान उनके शुभचिंतकों, पंचायत प्रतिनिधियों, अधिकारियों ने बधाई देते हुए दिर्घायु होने की कामना की। प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पाण्डेय ने अपने जन्मदिन केक काटा। पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा यह सभी के सुख-दुख में हमेशा शामिल होकर नेता कम भाई की तरह फर्ज निभाते रहे हैं। पंचायत व क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। इनके यश, कृति व सुख समृद्धि की कमना की गयी। वहीं बीडीओ लक्ष्मीपुर ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
इस दौरान बीडीओ विजय कुमार मिश्र, संयुक्त बीडीओ विजय कुमार मिश्र, लेखाकार संत प्रसाद, प्रमोद यादव, अनुरोध कुमार, रामनाथ, शिवसागर पाण्डेय, हेमंत कुमार, विवेक पटेल, प्रधान संघ अध्यक्ष अखिलेश चौधरी, रामनाथ वर्मा, तबरेज, बालजी पटेल, रानू पाण्डेय, अरूण चौधरी, रविकांत श्रीवास्तव, प्रभाकर मिश्र, राजन पाण्डेय, शुभम पाण्डेय, मुन्ना, जग्गू , भोला सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
Comments
Post a Comment