लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर मे रविवार को सांय दूकान बंद करते समय ग्रहण बनकर पहुचे दो युवको ने हरिओम ज्वैलर्स के यहा से दो लाख पचास हजार के जेवरात की पोटली लेकर फरार हो गए।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने डेरा डाल दिया।जगह-जगह पुलिस आने जाने वालो की जाच में जुट गई।
मोहनापुर मे हरिओम ज्वैलर्स की दूकान 5 बजे प्रति दिन की तरह बंद करके घर जाने की तैयारी में ही था उसी दौरान दो युवक पलसर से आए जहा एक युवक देकर के अन्दर जा पहुचा दो चम्मच खरीदने लगा उसके बाद कहा की मुझे झुमकी लेना है।जरा दिखा दिजिए उसी दौदान लाकर खोलकर पोटली से झुमकी निकाल ही रहा थी युवक जेवरात से भरा पोटली लेकर फरार हो गया।सोर मचाने के बाद बगल मे डायल हंड्रेड पल्सर सवार युवको को रोकना चाहा लेकिन युवक अशलहे के बल भागने मे सफल रहे।पुलिस कुछ भी नही कर पाई।सूचना के भारी संख्या में पुलिस बल पहुच गई घटना की जांच पड़ताल मे जुट गई।
Comments
Post a Comment