लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के बनरसिहा कला में एतिहासिक स्थल पर हो रहे उत्खनन स्थल,टीला स्थल का डीवीएन डीसी पीजी कालेज के छात्रो ने जायजा लिया।इतिहास स्थलों, बौद्ध इतिहास व एतिहासिक कालों से अवगत हुए। सोमवार को पुरातत्व व उत्खनन अधिकारी डा. कृष्ण मोहन दूबे ने इतिहास के काल व बौद्ध काल सहित भारतीय इतिहास पर घंटों व्याख्यान से दिग्विजय नाथ पीजी कालेज गोरखपुर के दर्जनों प्राचीन इतिहास के छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया। छात्रों को मण्डल राज्य उत्खनन व पुरातत्व विभाग के निदेशक डा.रेनू दूबे से अनुरोध कर लक्ष्मीपुर क्षेत्र के बनरसिहा में पहुंचकर यथास्थिति से अवगत हुए।इस दौरान अध्यापक मण्डल में शिवकुमार जायसवाल,सुरेन्द्र चौहान,राजेश आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment