लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
मोहनापुर आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण पंचायत आयोजित कर अभिभावकों व उनके पाल्यों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर जागरूक किया गया।लक्ष्मीपुर बाल विकास परियोजना अधिकारी अनुराग त्रिपाठी द्वारा नवाचारी पहल के अन्तर्गत पोषण पंचायत आयोजित कर आंगनबाड़ी में पढ़ने आने वाली पांच वर्षीय बालिका मांडवी का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाकर उपहार दिया गया।
सीडीपीओ अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि मिशन यशोदा,मिशन प्रतिस्पर्धा विभाग सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आयोजित करेगी।अभिभावकों को बताया कि आपके पाल्य चार से पांच घंटे आंगनबाड़ी में गतिविधियों के माध्यम से नई नई बातें सीख रही हैं। कार्यकत्री यशोदा मां की तरह जिस तरह कृष्ण की देखभाल की उसी तरह यह भी कर रही है। मिशन प्रतिस्पर्धा के माध्यम से बच्चों, कार्यकत्रियों के क्षमता स्पर्धा,क्षमता आदि को लेकर मूल्यांकन कर पुरस्कृत किया जाएगा।इस दौरान ग्राम प्रधान मोहनापुर गुलशन, बोंकवा प्रधान रामनाथ वर्मा,मुख्य सेविका पताशी देवी,आंगनबाड़ी कार्यकत्री मंजू विश्वकर्मा,सरोज जायसवाल,मंजू श्रीवास्तव,मीरा जायसवाल,प्रियंका श्रीवास्तव,विष्णु मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment