लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता लक्ष्मीपुर महराजगंज जनपद के चर्चित समृद्धशाली किसान बीरेन्द्र चौरशिया आज के समय में किसी पहचान के मोहताज नही है। स्ट्राबेरी की अपार सफलता ही इनका प्रदेश स्तर तक इनके मां पटेश्वरी प्रोड्यूसर कम्पनी का पहचान बन गया।जिसके कारण हर किसी को यह लालसा होती है कि एक बार मठिया ईदू पहुंचकर स्ट्राबेरी का स्वाद लिया जाए।जिस क्रम में नौतनवा तहसीलदार पंकज शाही व नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव द्वारा खेत में पहुंचकर स्ट्राबेरी के फसल को देखा और उसके बारिकियो को समझ फल का स्वाद लिया।तहसीलदार पंकज शासी ने कहा कि यह खेती किसानो की तकदीर व तस्वीर दोनो बदल सकती है।लेकिन किसानो को आगे आना होगा।जिसे बढावा देने के लिए सरकार आए दिन इनके लिए अनुदान भी मुहैया करा रही है।ऐसी सभी किसान जो इस खेती को करना चाहते है उन्हे बीरेन्द्र चौरशिया से मिलकर सभी बारिकियो को समझ इस खेती को अपनाए सफलता निश्चित ही किसानो की कदम चूमेगी।