Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2024

स्ट्राबेरी के स्वाद लेने मठियां पहुंचे तहसीलदार नौतनवा

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर महराजगंज जनपद के चर्चित समृद्धशाली किसान बीरेन्द्र चौरशिया आज के समय में किसी पहचान के मोहताज नही है। स्ट्राबेरी की अपार सफलता ही इनका प्रदेश स्तर तक इनके मां पटेश्वरी प्रोड्यूसर कम्पनी का पहचान बन गया।जिसके कारण हर किसी को यह लालसा होती है कि एक बार मठिया ईदू पहुंचकर स्ट्राबेरी का स्वाद लिया जाए।जिस क्रम में नौतनवा तहसीलदार पंकज शाही व नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव द्वारा खेत में पहुंचकर स्ट्राबेरी के फसल को देखा और उसके बारिकियो को समझ फल का स्वाद लिया।तहसीलदार पंकज शासी ने कहा कि यह खेती किसानो की तकदीर व तस्वीर दोनो बदल सकती है।लेकिन किसानो को आगे आना होगा।जिसे बढावा देने के लिए सरकार आए दिन इनके लिए अनुदान भी मुहैया करा रही है।ऐसी सभी किसान जो इस खेती को करना चाहते है उन्हे बीरेन्द्र चौरशिया से मिलकर सभी बारिकियो को समझ इस खेती को अपनाए सफलता निश्चित ही किसानो की कदम चूमेगी।

युनुस खान को लक्ष्मीपुर ब्लॉक से Aimim ने ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया

  महराजगंज से श्रीनरायन गुप्ता  AIMIM पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के अध्यक्षता में Aimim  जिला अध्यक्ष सरवर खान द्वारा लक्ष्मीपुर से ब्लॉक अध्यक्ष युनुस खान को मनोनित किये जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। जिला अध्यक्ष सरवर खान ने युनुस खान को नई जिम्मेदारी सौंपी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नवागत ब्लाक अध्यक्ष का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। नवागत ब्लॉक अध्यक्ष युनुस खान ने कहा कि पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए संकल्पित हूं। Aimim के जिला अध्यक्ष युवा नेता सरवर खान  ने कहा कि युनुस खान को पार्टी द्वारा नई जिम्मेदारी दिए जाने से पार्टी मजबूत होगी। साथ ही लक्ष्मीपुर ब्लॉक में Aimim का संगठनात्मक ढांचा मजबूत होगा। इस दौरान मोगलहां के अजमल खान व बनरसिंहां कला से फैयाज अहमद को लक्ष्मीपुर ब्लॉक के सक्रिय कार्यकर्ता के रुप में जिला अध्यक्ष व जिला सचिव ने सदस्यता दिलाई।

विशेष संचारी रोग नियंत्रण को लेकर लक्ष्मीपुर ब्लाक में हुई बैठक

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर विकास खंड पर बुधवार को एक संचारी रोग नियंत्रण को लेकर एक बैठक बीडीओ लक्ष्मीपुर अमित कुमार मिश्र की मौजूदगी में हुई बैठक में संबंधित विभागों को योजना के अनुरूप अभियान के संचालन की रणनीति बनाई गई।सीएचसी अधीक्षक विपिन शुक्ला ने कहा कि गर्मी के मौसम से संबंधित रोगों के विषय में विभिन्न विभागों के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए कुछ गतिविधियां प्राथमिकता के आधार पर किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जनमानस के लिए ठंडे एवं साफ पीने के पानी की व्यवस्था करें।भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मौसम का पूर्वानुमान तथा तापमान का डिस्प्ले,हीट वेव से बचाव के उपायों के लिए विद्यालयों में जनसमुदाय में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक साफ-सफाई रखी जाए. ताकि कहीं भी जलभराव के कारण मच्छरजनित परिस्थितियां उत्पन्न न होने पाएं।

देशी शराब की दुकान हटाने को लेकर क्रमिक अनशन,तहसीलदार के आश्वासन पर समाप्त

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर क्षेत्र के भगीरथपुर में स्थित इण्टर कालेज निकट देशी शराब की दुकान हटाने को लेकर बुधवार को धरना-प्रदर्शन हुआ। मौके पर पहुंच कर नायब तहसीलदार शौरभ श्रीवास्तव नौतनवा के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन खत्म हुआ। क्षेत्र के किसान नेता नागेन्द्र प्रसाद शुक्ल ने एसडीएम को तहरीर देकर कहा है कि नौतनवा तहसील के कोल्हुई थाना अन्तर्गत भागीरथी कृषक इण्टर कालेज के मुख्य गेट से 50 मीटर की दूरी पर मगीरथपुर में देशी शराब की दुकान वर्ष 2022-23 से चल रहा है। जबकि शासन का निर्देश है कि किसी विद्यालय य। मंदिर के निकट शराब की दुकान नहीं चलाया जायेगा। बावजूद आबकारी विभाग को देशी शराब की दुकान के प्रोपराईट ने झूठी चौह‌द्दी देकर आबकारी विभाग को गुमराह करके इण्टर कालेज के मुख्य गेट पर शराब की दुकान संचालित की जा रही है। इण्टर कालेज के मुख्य गेट पर देशी शराब की दुकान होने से छात्र/छात्राओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और आये दिन नशेड़ियों द्वारा छेड़छाड़ व गाली-गलौज की शिकायते मिलती रहती है। जिससे पठन-पाठन पर भी कुप्रभाव पड़ रहा है। विशेष रूप से छात्राओं में भय का माहौल व्...

अबकी होली आइब जरूर गोरिया,तोहसे रॅखवा छोड़ाइब जरूर गोरिया।ड् प्रभुनाथ गुप्ता

श्रीनरायन गुप्ता लक्ष्मीपुर  अबकी होली में आइब जरूर गोरिया, तोहसे रँगवा छोडाइब जरूर गोरिया। सरसों क फुलवा त झरि गइल होई, रेड़वा  क पेड़वा  त गड़ी  गइल होई। तोहके फगुआ सुनाइब जरूर गोरिया..............    धानी रंग चूनर लाइब लाल रंग चोली, अंग-अंग लागी-लागी खेलब हम होली। तोहसे बुकवा लगवाइब जरूर गोरिया।............. घरवां  बड़ेर पर  बोली  जब कउवा, तब  जानि जाये  आइब हम गउवां। तोहसे गोझिया बनवाईब जरूर गोरिया।...... छोटके लरिकवा के नरखा ले आइब, बड़के के खातिर ए गो जाँघिया ले आइब। तोहके झुमका ले आइब जरूर गोरिया।........... अबकी होली में आइब जरूर गोरिया, तोहसे रँगवा छोडाइब जरूर गोरिया। मौलिक रचना- डॉ० प्रभुनाथ गुप्त ' विवश ' (राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त) प्र० प्र० अ० उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवा खुर्द, लक्ष्मीपुर, महराजगंज मो० 9919886297

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत बच्चे शैक्षणिक भ्रमण पर स्कूलों के बच्चों ने गोरखपुर का चिड़ियाघर व तारामंडल का

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत लक्ष्मीपुर ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को रविवार को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर गोरखपुर मे कराया गया। 60 बच्चों को गोरखपुर के विभिन्न स्थलों का भ्रमण करा कर उनमें वैज्ञानिक सोच को विकसित किया गया। ब्लाक मुख्यालय से बस से सुबह 8 बजे बस रवाना हुआ और देर सायं को गोरखपुर से बच्चों और शिक्षकों को लेकर वापस लौटा। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों में अनुशासन और पढ़ाई के प्रति नवाचार विकसित होता है। शासन के निर्देश पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत बच्चों में मनोवैज्ञानिक मनोवृत्ति के विकास एवम उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान, गणित एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है परिषदीय स्कूलों के बच्चों में जिज्ञासा आधारित विज्ञान को बढ़ावा देने व उन्हें प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग राष्ट्रीय आविष्कार अभियान का आयोजन कर रहा है।इस अवसर पर सुदामा चौहान,  धनप्रकाश त्रिपाठी, डॉ प्रभुनाथ गुप्त,...

पुलिस जवानों संग सीआईएसफ ने फ्लैग मार्च कर लोगो को दिलाया भरोसा

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लोकसभा चुनाव,नागरिकता कानून व होली के पर्व के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड़ पर रहते हुए पुलिस फोर्स व सीआईएसएफ के जवानों ने शनिवार को स्थानीय कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण किया। इस दौरान नागरिकता कानून, लोकसभा चुनाव व होली को शांतिपूर्ण सम्पन कराने के लिए पुरन्दरपुर थाना प्रभारी पुलिस व  सीआईएसएफ के जवानों ने कस्बो व ग्रामीण क्षेत्र में पैदल फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए थाना प्रभारी पुरुषोत्तम राव के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाल समरधिरा, हरैया रघुवीर,रानीपुर,मोहनापुर, पैसिया ललाइन,लक्ष्मीपुर ग्रामीण क्षेत्रों में भी फ्लैग मार्च कर लोकसभा चुनाव व आगामी पर्व पर आमजन को सुरक्षा का अहसास कराते हुए कहा कि अगर किसी को कोई दिक्कत हो तो डायल 112 या सीयूजी नम्बर पर फोन पर सम्पर्क कर सकते है।

वित्त मंत्री सीता रमण सहित राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथो से हो चुके है सम्मानित

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  केन्द्रीय वित्त मंत्री सीतरमण सहित प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के हाथों सम्मानितत होना काफी अच्छा लगा है। पहले मैं एक एकड़ में खेती करता था, लेकिन अब चार एकड़ में स्ट्राबेरी की खेती कर रहा हूं। एक एकड़ में दो लाख की लागत लगाने पर छह लाख का कारोबार होता है। स्ट्राबेरी की खेती काफी लाभप्रद है। इससे अच्छी आय अर्जित हो रही है। वीरेंद्र चौरसिया, निदेशक मा पटेश्वरी देवी वेजिटेबल प्रोड्यूसर कंपनी

विरेन्द्र चौरशिया ने स्ट्राबेरी को महराजगंज में दिलाया पहचान,राज्पाल भी ले चुकी है स्वाद

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  स्ट्राबेरी की खेती में महराजगंज जिले को प्रदेश में पिछले वर्ष दूसरा स्थान पर रहा है। राजभवन में फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्ट्राबेरी की खेती करने वाली मां पटेश्वरी देवी वेजिटेबल प्रोड्यूसर कंपनी के निदेशक वीरेंद्र चौरसिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्रामपंचायत मठियाईदू निवासी वीरेंद्र चौरसिया पांच वर्षो से स्ट्राबेरी की खेती करते हैं। स्ट्राबेरी की खेती के प्रति इनकी ललक को देखते हुए पूर्व मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने इसे बढ़ावा देने की पहल की। इसके बाद मां पटेश्वरी देवी वेजिटेबल प्रोड्यूसर कंपनी बनाई गई। इसमें करीब छह सौ लोग जुड़कर आर्थिक उन्नति कर रहे हैं। इससे परिवार के साथ समाज में प्रतिष्ठा बढ़ रही है। जिले में खेती का अच्छा अवसर है। स्ट्राबेरी सहित अन्य सब्जी खेती, जैविक पद्धति को बढ़ावा तथा किसानों को अच्छी आय मिले, इसके लिए निरंतर उनका सहयोग किया जाता है। इसके अलावा कार्यशाला के माध्यम से किसानों को प्रशिक्षित कर खेती के प्रति जागरूक भी किया जाता है। मां पटेश्वरी ...

पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार

गोरखपुर से श्रीनरायन गुप्ता  बिती रात हुई पोस्टमार्टम के बाद प्रातः आठ बजे के लगभग विनय कुमार पांडेय का शव गांव पहुंचा तो उसे देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा, साथ में गोला, बांसगांव ,गगहा, उरुवा, बेलघाट आदि थानों की पुलिस मौजूद रही।जो शव के साथ कस्बे के बेवरी स्थित मुक्तिपथ पर पहुंची, जहां उपजिलाधिकारी बांसगांव, उपजिलाधिकारी गोला केसरीनंदन तिवारी, क्षेत्राधिकारी रत्नेश्वर सिंह व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।मुखाग्नि बड़े भाई विनोद पांडेय ने दी है।

गोला थाना प्रभारी सहित 22 के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज पुलिस अभिरक्षा में हुई थी व्यक्ति की मौत

गोरखपुर से श्रीनरायन गुप्ता  थाना क्षेत्र के गौरखास के बाढ़ा बुजुर्ग निवासी दीपक पांडेय की मौत के प्रकरण में बृहस्पतिवार को मृतक के भाई चंद्रप्रकाश पांडेय के तहरीर पर थानाध्यक्ष गोला समेत कुल 22 लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी को दिए तहरीर में उन्होंने लिखा है कि 20 मार्च को शाम 5 बजे के लगभग गांव के आर्यध पुत्र भोला, गुलशन पुत्र छंगेलाल अपने टोले के लगभग पंद्रह लोगों के साथ आकर गाली देते हुए आरोप लगाए कि हमारी भतीजी के साथ तुम्हारे भाई विनय कुमार पांडेय उर्फ दीपक पांडेय ने अभद्रता किया है।जिसपर मैने माफी भी मांगी। कुछ देर बाद 112 नंबर की गाड़ी से पुलिस बल आ गई उसके बाद लगभग छः बजे एसएचओ साहब भी आ गए, वे सभी लोग हमारे भाई विनय पांडेय को पकड़ने के लिए पूरे घर की तलाशी लेने लगे। लगभग साढ़े सात बजे मेरा भाई घर आया तो पुलिस उसे पकड़ कर अपने गाडी से थाने ले आई। रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ गई, कुछ देर बाद हम लोग भी थाने आए और अपने भाई से मिले मैने देखा कि ओ जमीन पर लेटकर तडपडा रहा है फिर मैने पुलिस से कहा कि मेरे भाई कि तबियत खराब हो गई है मेरे कहने क...

प्रदक्षिणा कर श्रद्धालुओं कर सुखमय जीवन की कामना

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर के सोंधी पोखरे पर पर नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ में भारी संख्या में पुरूष, महिलाएं व बच्चों ने प्रदक्षिणा कर सुखमय जीवन की कामना की।अयोध्या धाम से पधारे युवा संत देवांश ने बताया कि पग-पग चलकर प्रदक्षिणा करने से अश्वमेध यज्ञ का फल प्राप्त होता है।सभी पापों का तत्क्षण नाश हो जाता है। प्रदक्षिणा करने से तन-मन-धन पवित्र हो जाते हैं व मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। जहां पर यज्ञ होता है वहां देवताओं साथ गंगा, यमुना व सरस्वती सहित समस्त तीर्थों आदि का वास होता है।इस दौरान भारी संख्या में स्थानीय समाजसेवी भरत चौधरी, डा ओमप्रकाश चौधरी,इंद्रजीत,अमरजीत,कुलदीप, महेन्दर,संदीप,गुड्डू ,अनिल, सन्नी, विनोद,प्रिन्स,बेचन,अम्बिका, नीरज, विजय,मेवालाल गुप्ता,दिग्विजय, पवन डी जे,मौर्या टेंट,दुर्गेश, वीरेंदर,रामजी,मिथलेश,राजू चौधरी सहित स्थानीय ग्रामीण व श्रद्धालु शामिल रहे।

भैसहिया पाठक के प्राथमिक विद्यालय से बीएसएनएल का ब्राडबैंड उपकरण चोरी

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  नौतनवा थाना के प्राथमिक विद्यालय भैसाहिया प्रथम में बृहस्पतिवार को रात में बीएसएनएल का ब्रॉडबैंड उपकरण चोरी हो गई। प्रधानाध्यापक ने थाने में तहरीर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है। प्राथमिक विद्यालय भैसाहिया प्रथम के प्रधानाध्यापक देवेन्द्र नाथ राव द्वारा नौतनवा थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे जब स्कूल स्टॉफ पहुँचा तो देखा कि एक कमरे का दरवाजा खुला है और कुड़ी टूटी हुई है। प्रधानाध्यापक ने मुक़ामी पुलिस को सूचना दिया। मौके परचौकी इंचार्ज अड्डा बाजार भूपेंद्र सिंह मौके पर पहुँच कर जांच किया। शिक्षकों ने मामले की लिखित शिकायत खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर को भी किया है।  खण्ड शिक्षा अधिकारी सुदामा ने बताया कि विद्यालय में चोरी की शिकायत मिली है। पुलिस को तहरीर दिया गया है। विभागीय अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है।

संदिग्ध परिस्थिति में फंन्दे पर झूलता मिला युवक

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा में शनिवार की रात्रि विंद्रेश ऊम्र 26 वर्ष का शव फंदे पर झूलता मिला।स्वजनो का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। प्रभारी निरीक्षक कोल्हुई आनन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मृतक पत्नी को लेकर सदमे में चल रहा था।सभी पहलु पर जांच किया जा रहा है।

लक्ष्मीपुर में पैसे के लालच ने सामुहिक विवाह में भाई बहन को बनाया दुल्हा दुल्हन

 लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  इस कलयुग में पैसों की खातिर इंसान कितना गिर सकता है की भाई बहन के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है।जिस पर आसानी से कोई यकीन नही कर सकता है। इसका उदाहरण लक्ष्मीपुर ब्लाक में देखने को मिला है। लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में हाल ही में हुवे मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया था। जिसमे एक भाई बहन ने सात फेरे ले लिए। विदित हो कि लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में 5 मार्च को मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया था जिसमे नोतनवा ब्लाक से 23 व लक्ष्मीपुर ब्लाक से 15 जोड़ो का विवाह पूरे रस्मो रिवाज के साथ सम्पन हुआ था।जिसमे एक साथ जीवन बिताने की कसमें खाई लेकिन इस सामुहिक विवाह में एक जोड़ा जिसकी पहचान दुल्हन बनी प्रीति व दुल्हा बना कृष्णा दोनों ग्राम पंचायत कजरी निवासी जोखन के बेटी व बेटा है।यह काम सरकार से मिलने वाले पैसे व समान के लालच में किए है। जैसे ही इसकी सूचना जिम्मेदारों को लगी उनके हाथपांव फूल गए और आनन फानन में दिए गए सामानों को वापस लेते हुवे पैसे के लिए दिए गए चेक पर रोक लगा दिया गया। इस सम्बंध में बीडीओ अमित मिश्र...

15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्ता गिरफ्तार,पांच कुन्तल लहन नष्ट

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन  पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेढ़ी टोला भसहवा में पुरन्दरपुर पुलिस की छापेमारी में पांच कुंटल लहन नष्ट किया गया। 15 लीटर अवैध कच्ची शराब समेत एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गयी।आगामी होली पर्व  को लेकर पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना व अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशानुसार  पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव पुलिस टीम के साथ लगातार क्षेत्र में सक्रिय बनाये रखे है।वहीं मुखबिर की सूचना पर ग्राम टेढ़ी टोला भसहवा निवासिनी इन्द्रावती पत्नी राममूरत कल रविवार को दबिश दिया गया।जिसमें 15 लीटर अवैध कच्ची शराब व पांच कुंटल लहन बरामद कर नष्ट किया गया। वही अभियुक्ता पर आबकारी अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव ने बताया कि अभियुक्त के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया जा रहा है।

नही रहे भोजपुरी रामायण सहित दर्जनो ग्रंथो के रचयिता पतंग मणि

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर नौतनवा तहसील क्षेत्र मे भोजपुरी रामायण में अनुवाद करने वाले महेशपुर मेहदिया निवासी परमात्मा मणि पतंग इस दुनिया में नही रहे।इस खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। 92 वर्षीय परमात्म मणि पतंग ने अपने जीवन का सफर शिक्षक के साथ साथ कबि के रूप में शुरू किया था।उनके पत्नी के असमय मृत्यु ने उन्हे आधुनिक तुल्सीदास बना दिया।जिन्होने रामायण,वेद,रामरमईया,सजनी,मत चूको चौहान,पतंग गोरखपुरी,दसमेश,आराधना गीत,भारत और भारती पतंग सतसई,गीता पतंग,सत्यम शिवम सुन्दरम,शिवताण्डव को भोजपुरी भाषा में रचना किया है।श्री पतंग कुछ दिनो से विमार चल रहे थे।जो बुधवार की देर रात्रि दुनिया छोड़कर चले गए।जहां पूर्व विधान परिषद सभापति गणेश शंकर पाण्डेय,नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी,पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी,कुंवर कौशल किशोर सिंह,हरिकेश पाठक,सीपी मिश्र,संजिव राय,डा ओमप्रकाश चौधरी,दयानंद सिंह सहित अनेक लोगो ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

खबर प्रकाशित करने के पर खनन माफिया रामानुज मौर्य द्वारा पत्रकार को जान से मारने व गायब कराने की मिली धमकी पत्रकारो में आक्रोश दिया ज्ञापन

  लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  नौतनवा तहसील के सोनपिपरी गांव (सिंहपुर) के पास रोहिन नदी मे चल रहे अवैध खनन के खबर की प्रसारण से बौखलाए खनन सरगना द्वारा पत्रकार को मारकर बालू में ही तोप देने की धमकी की खबर जैसे ही नौतनवा तहसील क्षेत्र के पत्रकारों को हुई वह आक्रोशित हो गए और आज सुबह नौतनवा तहसील में बड़ी संख्या में एकत्रित होकर उक्त मामले की कड़ी आलोचना की। इसके उपरांत पत्रकारों ने नौतनवा थाने में पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक नौतनवा मनोज कुमार राय को एक प्रार्थना पत्र देकर उक्त खनन सरगना के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की।  पत्रकार सतीश चंद ने प्रभारी निरीक्षक नौतनवा को दिए गए तहरीर में आरोप लगाया है कि रोहिन नदी में हो रहे अवैध खनन के संबंध में समाचार प्रकाशित करने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया और अवैध खनन को बंद करा दिया गया। इसके बाद खनन सरगना रामानुज मौर्य बौखला गया और मुझे जान से मारने और अपहरण कराने की धमकी देने लगा। कहां की तुम्हें पत्रकारिता करने लायक नहीं छोडूंगा। खनन सरगना के इस तरह की धमकी को पत्रकारों ने गंभीरता से लिया और तत्काल कार्रवाई...

नारी शक्ति वंदन,के तहत सरकार में महिलाओं को मिला सम्मान, रामसेवक जायसवाल

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार कक्ष में बुधवार को दीन दयाल उपाध्याय अन्त्योदय राष्ट्रीय आजीविका मिशन द्वारा नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रामसेवक जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष दक्षिणी नरेंद्र सिंह रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ लक्ष्मीपुर अमित कुमार मिश्र ने किया।इस दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन को दिखाया गया।आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य रामसेवक जायसवाल ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित आजीविका मिशन के तहत महिलाएं आर्थिक रूप से सुदृढ़ होते हुए परिवार के दायित्वों व समाज को नई दिशा दे रही है। भारत की महिला पूरे देश को दिशा दे रही है।देश में प्रथम व्यक्ति के रूप में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समस्त महिला शक्ति का गौरव बढ़ा रही हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की नारी शक्ति दुनिया में परचम लहरा रही है।उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार में देश की महिला आर्थिक सामाजिक रूप से सशक्त हुई है।आजीवि...

क्षेत्र पंचायत लक्ष्मीपुर की बैठक शनिवार को

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  क्षेत्र पंचायत लक्ष्मीपुर की बैठक शनिवार को पूर्वाह्न 10 बजे से ब्लाक प्रमुख अंजली पाण्डेय के अध्यक्षता में ब्लाक सभागार में की गई है।जिसमें पिछली कार्यवाही, आजीविका मिशन,कृषि,स्वच्छ भारत मिशन,ग्रामीण योजना,राज्य वित्त आयोग के कार्य योजना वर्ष 2024-25, पन्द्रहवां वित्त आयोग , मनरेगा पर विचार सहित बैठक के एजेंडा में शामिल हैं।उक्त आशय की जानकारी खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार मिश्र व विजय कुमार मिश्न ने विज्ञप्ति के माध्यम से बैठक सूचना के माध्यम से दी है।

38 वर-वधू ने लिये सात फेरे अतिथियों ने दिया सफल जीवन के लिए आशिर्वाद

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत कार्यक्रम मंगलवार लक्ष्मीपुर ब्लाक में 38 वर-वधू दाम्पत्य सूत्र बंधन में बंधे।कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि चन्द्रप्रकाश मिश्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर-वधू ने दाम्पत्य जीवन को मंगलकामना कर आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ नौतनवां डा.चन्द्रशेखर कुशवाहा व ज्वाइंट बीडीओ विजय कुमार मिश्र ने किया। संचालन एडीओ लघु सिंचाई जगदीश नारायण शर्मा ने किया। नौतनवां ब्लाक से 22, नौतनवां नगरपालिका से 1, लक्ष्मीपुर ब्लाक से 15 वर-वधू अपने रीति-रिवाजों से वैवाहिक जीवन के बंधन में बंधे। जिसमें हिंदू धर्म 14, बौद्ध धर्म से 20, इस्लाम धर्म से 4 लोगों ने रिति-रिवाज से दाम्पत्य सूत्र बंधन से बंधे। इस दौरान भाजपा नेता रामसहाय पाण्डेय, एडीओ समाज कल्याण चन्दन कुमार पाण्डेय, परवेज अहमद सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

परीक्षा देने गए युवक की बाइक विद्यालय से चोरी

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  नौतनवा थाना क्षेत्र के महात्मा बुद्ध इंटर कालेज अड्डा बाजार में यूपी बोर्ड का परीक्षा देने गए छात्र का बाइक गायब होने का मामला उस समय प्रकाश में जब छात्र परीक्षा निकला तो गायब था। थाने में दिए गए तहरीर के अनुसार रूद्रपुर शिवनाथ निवासी कामता प्रसाद ने लिखा है कि मेरा भांजा कृष्णा सोमवार को मेरा बाइक लेकर महात्मा बुद्ध इंटर कालेज में परीक्षा देने गया था।विद्यालय प्रांगड़ में बाइक खड़ा कर परीक्षा देने चला गया जब परीक्षा देकर वापस आया तो बाइक गायब थी ।इस संदर्भ चौकी प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच कर आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा।

सड़क दुर्घटना में ननद भौजाई की मौत तीन घायल

  लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग स्थित गुजुरपुरवा जगदीपुर में सोमवार को दोपहर 11:30 बजे एक बाइक पर सवार ननद-भौजाई गोरखपुर से दवा करा कर घर जा रही थी। ज्यों ही गुज़रपुरवा निर्माणाधीन पुल के पहुंची थी कि पीछे से आ रही ट्रक ने जोरदार ठोकर मारी दिया। जिसमे दोनों सवार महिलाओं का तत्काल घटना स्थल पर मृत्यु  हो गई। जबकि बाइक चालक और दो बच्चे घायल हो गए।वही ट्रक चालक व ट्रक कोल्हुई पुलिस ने एकसड़वा के पास दौड़ाकर पकड़कर कब्जे में ले लिया। गोरखपुर के कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गेरुई बुजुर्ग निवासी भगवान दास अपने पत्नी और बहन व दो बच्चों के साथ गोरखपुर से नेपाल में बहन के घर जा रहे थे। सभी लोग एक बाइक से ही गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जुगुरपुरवा के निकट निर्माणाधीन पुल के पास जैसे ही पहुँचे पीछे से तेज गति से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही बाइक सवार दो महिलाओं की दर्दनाक मृत्यु हो गई। जबकि दो बच्चे और एक युवक घायल हो गए।मृतकों में सुधा पत्नी भगवानदास उम्र 30 व...

अच्छे नागरिक क़े साथ समाजसेवा का गुण भी सिखाता है स्काउट गाइड

 लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  भागीरथी कृषक पीजी कॉलेज में पांच दिवसी स्काउट गाइड प्रशिक्षण समापन के दौरान मुख्य अतिथि संजीव राय ने कहा कि स्काउट गाइड ध्वज शिष्टाचार के बाद स्काउट नियम, प्रतिज्ञा,सिद्धांत,टेंट बनाने कि विधि के साथ अच्छे नागरिक बनने का गुण भी सिखाता है।  सोमवार को स्काउट गाइड प्रशिक्षण मे छात्रो के कार्यक्रम को संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि विषम परिस्थितियों में टेंट बनाकर समाज सेवा तथा विषम माहौल में अपने आप को कैसे अनुकूलित किया जाए। स्काउट का उद्देश्य हमें विनम्र और आदर्श नागरिक बनाकर शारीरिक व मानसिक विकास तथा चरित्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है।कार्यक्रम मे शिविर संचालक असिस्टेंट लीडर ट्रेनर उमेश कुमार गुप्ता तथा सहयोगी प्रशिक्षक दुर्गेश उपाध्याय ने स्काउट नियम क़े तहत विभिन्न प्रशिक्षण देकर सामाजिक जीवन क़े साथ अनुकूलन का गुण विकसित किया।इस अवसर पर प्राध्यापक रंजीत श्रीवास्तव,डॉ अश्वनी पाठक,गिरजेश सिंह ,सकील खां,सरबरे आलम सहित छात्र छात्राए मौजूद रही।

विद्यालय में कमरे का ताला तोड़ पंखा समेत बर्तन की चोरी

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  पुरंन्दरपुर थाना क्षेत्र में कंपोजिट विद्यालय सोहरवलिया खुर्द में विद्यालय का ताला तोड़ कर पंखा समेत बर्तन चोरी का मामला उस समय प्रकाश में आया जब विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रज्ञा चौधरी ने थाना पुरंन्दरपुर को तहरीर आरोप लगाया।  थाना को दिए तहरीर अनुसार  सोमवार को विद्यालय खुला तो कमरे से तीन पंखा बल्ब साउण्ड माईक सहित रसोई घर से सभी बर्तन उठा ले गए।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष पुरषोत्तम राव ने बताया कि मामला संज्ञान में जांच करा कर कार्रवाई किया जाएगा।

ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में लक्ष्मीपुर के शिक्षकों का प्रदर्शन

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर के शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में बीआरसी लक्ष्मीपुर परिसर में सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश निशातगंज, लखनऊ को भेजे गए पत्र में कहा है कि बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों को विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये टेबलेट के माध्यम से विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों की उपस्थिति तथा मध्यान भोजन की सूचना आनलाईन भेजने का दबाव विभागीय अधिकारियों द्वारा डाला जा रहा है। विभागीय अधिकारियों द्वारा शिक्षकों के साथ अमर्यादित व्यवहार तथा वेतन रोकने जैसी कार्यवाही की जा रही है। विभाग द्वारा केवल टेबलेट उपलब्ध कराया गया है परन्तु टैबलेट को सक्रिय करने हेतु सरकारी सिमकार्ड उपलब्ध नही कराया गया है। निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा शिक्षकों को अपने व्यक्तिगत आईडी के माध्यम से सिमकार्ड खरीदने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, जोकि नियमानुकूल नही है एवं शिक्षकों का उत्पीड़न हैं। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के साथ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षका संघ के प्रान्तीय प्रतिनिधि मण्डल की...