लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेढ़ी टोला भसहवा में पुरन्दरपुर पुलिस की छापेमारी में पांच कुंटल लहन नष्ट किया गया। 15 लीटर अवैध कच्ची शराब समेत एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गयी।आगामी होली पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना व अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशानुसार पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव पुलिस टीम के साथ लगातार क्षेत्र में सक्रिय बनाये रखे है।वहीं मुखबिर की सूचना पर ग्राम टेढ़ी टोला भसहवा निवासिनी इन्द्रावती पत्नी राममूरत कल रविवार को दबिश दिया गया।जिसमें 15 लीटर अवैध कच्ची शराब व पांच कुंटल लहन बरामद कर नष्ट किया गया। वही अभियुक्ता पर आबकारी अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव ने बताया कि अभियुक्त के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment