लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत कार्यक्रम मंगलवार लक्ष्मीपुर ब्लाक में 38 वर-वधू दाम्पत्य सूत्र बंधन में बंधे।कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि चन्द्रप्रकाश मिश्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर-वधू ने दाम्पत्य जीवन को मंगलकामना कर आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ नौतनवां डा.चन्द्रशेखर कुशवाहा व ज्वाइंट बीडीओ विजय कुमार मिश्र ने किया। संचालन एडीओ लघु सिंचाई जगदीश नारायण शर्मा ने किया।
नौतनवां ब्लाक से 22, नौतनवां नगरपालिका से 1, लक्ष्मीपुर ब्लाक से 15 वर-वधू अपने रीति-रिवाजों से वैवाहिक जीवन के बंधन में बंधे।
जिसमें हिंदू धर्म 14, बौद्ध धर्म से 20, इस्लाम धर्म से 4 लोगों ने रिति-रिवाज से दाम्पत्य सूत्र बंधन से बंधे। इस दौरान भाजपा नेता रामसहाय पाण्डेय, एडीओ समाज कल्याण चन्दन कुमार पाण्डेय, परवेज अहमद सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment