लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर के शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में बीआरसी लक्ष्मीपुर परिसर में सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश निशातगंज, लखनऊ को भेजे गए पत्र में कहा है कि बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों को विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये टेबलेट के माध्यम से विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों की उपस्थिति तथा मध्यान भोजन की सूचना आनलाईन भेजने का दबाव विभागीय अधिकारियों द्वारा डाला जा रहा है। विभागीय अधिकारियों द्वारा शिक्षकों के साथ अमर्यादित व्यवहार तथा वेतन रोकने जैसी कार्यवाही की जा रही है। विभाग द्वारा केवल टेबलेट उपलब्ध कराया गया है परन्तु टैबलेट को सक्रिय करने हेतु सरकारी सिमकार्ड उपलब्ध नही कराया गया है। निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा शिक्षकों को अपने व्यक्तिगत आईडी के माध्यम से सिमकार्ड खरीदने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, जोकि नियमानुकूल नही है एवं शिक्षकों का उत्पीड़न हैं। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के साथ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षका संघ के प्रान्तीय प्रतिनिधि मण्डल की 30 अक्टुबर 2023 एवं 09 नवम्बर 2023 को हुई वार्ता में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण किए जाने हेतु समिति बनायी गयी थी, परन्तु 04 माह बीत जाने के उपरान्त भी शिक्षकों के किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया गया। इस प्रकार शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण न करके केवल उत्पीड़न किया जा रहा है। उक्त समस्याओं का शीघ्र निराकरण की मांग शिक्षकों ने किया है। शिक्षकों ने पत्र में यह भी लिखा कि विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये टैबलेट को सक्रिय करने हेतु सरकारी सिम कार्ड उपलब्ध कराया जाय।शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की भांति 1 कैलेण्डर वर्ष में 31 दिवस का उपार्जित अवकाश, प्रत्येक माह का द्वितीय शनिवार अवकाश तथा अर्द्धआकस्मिक अवकाश अनुमन्य किए जाए। शिक्षकों ने चेतावनी दिया कि यदि शिक्षकों का उत्पीड़न बन्द करते हुए उपरोक्त मांगो का शीघ्र निराकरण नही किया जाता है तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं शिक्षा निदेशालय लखनऊ पर धरना देना शिक्षकों की बाध्यता होगी, इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व विभाग का होगा।
इस अवसर पर धनप्रकाश त्रिपाठी, हरिश्चंद्र चौधरी, मो जावेद खान, दयानन्द त्रिपाठी, विकास नरायण मिश्रा, शिवराम, जयदयाल, शिवचरण आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment