लक्ष्मीपुर क्षेत्र के भगीरथपुर में स्थित इण्टर कालेज निकट देशी शराब की दुकान हटाने को लेकर बुधवार को धरना-प्रदर्शन हुआ। मौके पर पहुंच कर नायब तहसीलदार शौरभ श्रीवास्तव नौतनवा के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन खत्म हुआ।
क्षेत्र के किसान नेता नागेन्द्र प्रसाद शुक्ल ने एसडीएम को तहरीर देकर कहा है कि नौतनवा तहसील के कोल्हुई थाना अन्तर्गत भागीरथी कृषक इण्टर कालेज के मुख्य गेट से 50 मीटर की दूरी पर मगीरथपुर में देशी शराब की दुकान वर्ष 2022-23 से चल रहा है। जबकि शासन का निर्देश है कि किसी विद्यालय य। मंदिर के निकट शराब की दुकान नहीं चलाया जायेगा। बावजूद आबकारी विभाग को देशी शराब की दुकान के प्रोपराईट ने झूठी चौहद्दी देकर आबकारी विभाग को गुमराह करके इण्टर कालेज के मुख्य गेट पर शराब की दुकान संचालित की जा रही है। इण्टर कालेज के मुख्य गेट पर देशी शराब की दुकान होने से छात्र/छात्राओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और आये दिन नशेड़ियों द्वारा छेड़छाड़ व गाली-गलौज की शिकायते मिलती रहती है। जिससे पठन-पाठन पर भी कुप्रभाव पड़ रहा है। विशेष रूप से छात्राओं में भय का माहौल व्याप्त है। इसके अलावा उसी शराब भट्टी के निकट भारतीय स्टेट बैंक भागीरथपुर भी है। जिससे खाताधारकों से शराब के नशेड़ी अपशब्द व अभद्र भाषा का प्रयोग करते रहते हैं। इस संदर्भ में भगीरथपुर की देशी शराब की दुकान हटाने के लिए कई बार तहसील दिवस में शिकायत किया गया। परन्तु दुकान हटायी नहीं गयी।
इसी प्रकरण को लेकर नागेंद्र शुक्ल ने भगीरथपुर में धरना प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंच कर नायब तहसीलदार शौरभ श्रीवास्तव नौतनवा ने देशी शराब भट्ठी को हटवाने का आश्वासन दिया।
इस सम्बंध में नायब तहसीलदार शौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि मामले की जांच करा कर समस्या का निदान किया जाएगा।
Comments
Post a Comment