लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर विकास खंड पर बुधवार को एक संचारी रोग नियंत्रण को लेकर एक बैठक बीडीओ लक्ष्मीपुर अमित कुमार मिश्र की मौजूदगी में हुई बैठक में संबंधित विभागों को योजना के अनुरूप अभियान के संचालन की रणनीति बनाई गई।सीएचसी अधीक्षक विपिन शुक्ला ने कहा कि गर्मी के मौसम से संबंधित रोगों के विषय में विभिन्न विभागों के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए कुछ गतिविधियां प्राथमिकता के आधार पर किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जनमानस के लिए ठंडे एवं साफ पीने के पानी की व्यवस्था करें।भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मौसम का पूर्वानुमान तथा तापमान का डिस्प्ले,हीट वेव से बचाव के उपायों के लिए विद्यालयों में जनसमुदाय में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक साफ-सफाई रखी जाए. ताकि कहीं भी जलभराव के कारण मच्छरजनित परिस्थितियां उत्पन्न न होने पाएं।
Comments
Post a Comment