लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
पुरंन्दरपुर थाना क्षेत्र में कंपोजिट विद्यालय सोहरवलिया खुर्द में विद्यालय का ताला तोड़ कर पंखा समेत बर्तन चोरी का मामला उस समय प्रकाश में आया जब विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रज्ञा चौधरी ने थाना पुरंन्दरपुर को तहरीर आरोप लगाया।
थाना को दिए तहरीर अनुसार सोमवार को विद्यालय खुला तो कमरे से तीन पंखा बल्ब साउण्ड माईक सहित रसोई घर से सभी बर्तन उठा ले गए।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष पुरषोत्तम राव ने बताया कि मामला संज्ञान में जांच करा कर कार्रवाई किया जाएगा।
Comments
Post a Comment