लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर के सोंधी पोखरे पर पर नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ में भारी संख्या में पुरूष, महिलाएं व बच्चों ने प्रदक्षिणा कर सुखमय जीवन की कामना की।अयोध्या धाम से पधारे युवा संत देवांश ने बताया कि पग-पग चलकर प्रदक्षिणा करने से अश्वमेध यज्ञ का फल प्राप्त होता है।सभी पापों का तत्क्षण नाश हो जाता है। प्रदक्षिणा करने से तन-मन-धन पवित्र हो जाते हैं व मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। जहां पर यज्ञ होता है वहां देवताओं साथ गंगा, यमुना व सरस्वती सहित समस्त तीर्थों आदि का वास होता है।इस दौरान भारी संख्या में स्थानीय समाजसेवी
भरत चौधरी, डा ओमप्रकाश चौधरी,इंद्रजीत,अमरजीत,कुलदीप, महेन्दर,संदीप,गुड्डू ,अनिल, सन्नी, विनोद,प्रिन्स,बेचन,अम्बिका, नीरज, विजय,मेवालाल गुप्ता,दिग्विजय, पवन डी जे,मौर्या टेंट,दुर्गेश, वीरेंदर,रामजी,मिथलेश,राजू चौधरी सहित स्थानीय ग्रामीण व श्रद्धालु शामिल रहे।
Comments
Post a Comment