लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग स्थित गुजुरपुरवा जगदीपुर में सोमवार को दोपहर 11:30 बजे एक बाइक पर सवार ननद-भौजाई गोरखपुर से दवा करा कर घर जा रही थी। ज्यों ही गुज़रपुरवा निर्माणाधीन पुल के पहुंची थी कि पीछे से आ रही ट्रक ने जोरदार ठोकर मारी दिया। जिसमे दोनों सवार महिलाओं का तत्काल घटना स्थल पर मृत्यु हो गई। जबकि बाइक चालक और दो बच्चे घायल हो गए।वही ट्रक चालक व ट्रक कोल्हुई पुलिस ने एकसड़वा के पास दौड़ाकर पकड़कर कब्जे में ले लिया।
गोरखपुर के कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गेरुई बुजुर्ग निवासी भगवान दास अपने पत्नी और बहन व दो बच्चों के साथ गोरखपुर से नेपाल में बहन के घर जा रहे थे। सभी लोग एक बाइक से ही गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जुगुरपुरवा के निकट निर्माणाधीन पुल के पास जैसे ही पहुँचे पीछे से तेज गति से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही बाइक सवार दो महिलाओं की दर्दनाक मृत्यु हो गई। जबकि दो बच्चे और एक युवक घायल हो गए।मृतकों में सुधा पत्नी भगवानदास उम्र 30 वर्ष निवासिनी
गेरूई बुजुर्ग थाना कम्पिरगंज एवं रूक्मिणी पत्नी अंगद उम्र 25 वर्ष निवासिनी हरदी मरचवार नेपाल शमिल हैं। जबकि राधिका 3 वर्ष और सुजीत 2 माह और भगवान दास निवासी गेरूई बुजुर्ग थाना कम्पिरगंज घायल हो गए। घायलों का समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में ईलाज हो रहा है।जहां सभी घायल खतरे से बाहर है।मौके पर पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव मयफोर्स पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गए।
Comments
Post a Comment