लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
भागीरथी कृषक पीजी कॉलेज में पांच दिवसी स्काउट गाइड प्रशिक्षण समापन के दौरान मुख्य अतिथि संजीव राय ने कहा कि स्काउट गाइड ध्वज शिष्टाचार के बाद स्काउट नियम, प्रतिज्ञा,सिद्धांत,टेंट बनाने कि विधि के साथ अच्छे नागरिक बनने का गुण भी सिखाता है।
सोमवार को स्काउट गाइड प्रशिक्षण मे छात्रो के कार्यक्रम को संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि विषम परिस्थितियों में टेंट बनाकर समाज सेवा तथा विषम माहौल में अपने आप को कैसे अनुकूलित किया जाए। स्काउट का उद्देश्य हमें विनम्र और आदर्श नागरिक बनाकर शारीरिक व मानसिक विकास तथा चरित्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है।कार्यक्रम मे शिविर संचालक असिस्टेंट लीडर ट्रेनर उमेश कुमार गुप्ता तथा सहयोगी प्रशिक्षक दुर्गेश उपाध्याय ने स्काउट नियम क़े तहत विभिन्न प्रशिक्षण देकर सामाजिक जीवन क़े साथ अनुकूलन का गुण विकसित किया।इस अवसर पर प्राध्यापक रंजीत श्रीवास्तव,डॉ अश्वनी पाठक,गिरजेश सिंह ,सकील खां,सरबरे आलम सहित छात्र छात्राए मौजूद रही।
Comments
Post a Comment