राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत बच्चे शैक्षणिक भ्रमण पर स्कूलों के बच्चों ने गोरखपुर का चिड़ियाघर व तारामंडल का
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत लक्ष्मीपुर ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को रविवार को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर गोरखपुर मे कराया गया। 60 बच्चों को गोरखपुर के विभिन्न स्थलों का भ्रमण करा कर उनमें वैज्ञानिक सोच को विकसित किया गया। ब्लाक मुख्यालय से बस से सुबह 8 बजे बस रवाना हुआ और देर सायं को गोरखपुर से बच्चों और शिक्षकों को लेकर वापस लौटा। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों में अनुशासन और पढ़ाई के प्रति नवाचार विकसित होता है।
शासन के निर्देश पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत बच्चों में मनोवैज्ञानिक मनोवृत्ति के विकास एवम उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान, गणित एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है परिषदीय स्कूलों के बच्चों में जिज्ञासा आधारित विज्ञान को बढ़ावा देने व उन्हें प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग राष्ट्रीय आविष्कार अभियान का आयोजन कर रहा है।इस अवसर पर सुदामा चौहान, धनप्रकाश त्रिपाठी, डॉ प्रभुनाथ गुप्त, ध्रुवनारायण गुप्ता,सुरेश कुमार, शिवराम,जयदयाल,नन्दकिशोर त्रिवारी,मनीष सिंह,अभय किशोर, शर्मिष्ठा सिंह, विजयलक्ष्मी आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment