Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2024

प्रोफेसर डा आरसी चौधरी को पद्मश्री मिलने पर ससुराल सोन्धी में मनी जश्न 22 अप्रैल को राष्ट्रपति महामहिम के हाथो पद्मश्री से हुए सम्मानित

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  भारत सरकार द्वारा 22 अप्रैल को पदमश्री सम्मानित समारोह में कालानमक धान व चावल पर विशेष योगदान निभाने पर कृषि बैज्ञानिक प्रो डा राम चेत चौधरी को कृषि में अग्रणी भूमिका निभाने पर पद्मश्री दिए जाने पर लक्ष्मीपुर के सोन्धी में उनके ससुराल डा ओमप्रकाश चौधरी के यहा जश्न मनाया गया। संतकबीर नगर के ग्राम झिगरा निवासी कृषि बैज्ञानिक डा आरसी चौधरी द्वारा अबतक कुल कलानमक चावल अलग अलग प्रजाति पर पचास पुस्तक उत्तर प्रदेश सरकार ने मान्यता दिया है।इन्होने कलानमक की नई प्रजाति को इजाद कर पैदावार को दोगुना कर दिया।रामचेत चौधरी को इन प्रजातियो के संरक्षण एव संवर्धन की प्रेरणा हरित क्रांति के जनक डा एम एस स्वामीनाथन से मिली थी।स्वामीनाथन के मार्गदर्शन में केलानम की बारिकियो सीखा था।यह गोविन्द बल्लभ पंथ कृषि एव तकनीक विश्विद्यालय में दस वर्ष शैक्षिक कार्य और डा राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय पूसा विहार में पांच वर्ष सेवा देने वाले चौधरी संयुक्त राज्य संघ के साथ चालिस से ज्यादा देशो में कृषि क्षेत्र में सेवा दिए है।इनके सर्वोपरि योगदान को देखते हुए भारत सरकार ने...

बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बोलेरो पलटी छ घायल चालक की मौत

मुड़ली से झिनकू चौबे  सोमवार को रात्रि एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बोलेरो नरह क्रास कर फिल्मी स्टाईल में खेत में जा पलटी जहा छ लोग बुरी तरह से घायल हो गए।तो वही चालक इन्तजार चौबे की मौत हो गई। सोमवार को ग्राम पंचायत बनारसिया कला से ग्राम पंचायत धोतियाहवा के लिए बरात जा रही थी।जैसे भोलेरो करमहवा बसंतपुर गांव के आगे नहर पहुंची उसी समय एक बाइक सवार बाइक खड़ा कर मदिरापान कर रहे थे उनको बचाने चक्कर में बाइक बोलेरो में फस गई सौ मीटर घसीटते हुए नहर क्रास कर खेत में जा पलटी जहा सिद्धार्थ नगर सोनौरा निवासी श्री मौर्या 80 धानी पकड़ियार निवासी श्रीराम मौर्या 65 घायल हो गए। तो वही चालक जंगल गुलरिहा निवासी इन्द्रपाल चौबे की मौत हो गए।वही ग्रामीणों के मदद से सभी घायलो को लक्ष्मीपुर पुर सीएचसी में भर्ती कराया गया।जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।डा अरूण गुप्ता ने बताया कि चालक इन्द्रपाल की बाडी डेड ही आई थी।और दो घायलो की हालत गंभीर है जिन्हे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

डंठल के आग से चार एकड़ खीरा दो एकड़ लौकी नष्ट

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मठिया ईदू के प्रगतिशील किसान विरेन्द्र चौरसिया के खेत में शनिवार को डंठल में आग ने अपने चपेट में ले लिया।जहा कूल तीन लाख रूपये की तैयार लौकी व खीरा जलकर नष्ट हो गया। महराजगंज के प्रगतिशील किसान विरेन्द्र चौरसिया के लिए आग ऐसा कहर बरपाया कि लाखो की खीरा व लौकी की फसल को राख बना दिया।किसान ने बताया कि इस वर्ष चार एकड़ खीरा और दो एकड़ लौकी की फसल तैयार किया था।जो बाजल में जाने वाला था।लेकि आचानक आग ने खून पसीने से तैयार फसल को अपने चपेट में ले लिया।जहां उनके आखों के सामने धू धू कर पूरी सब्जी की फसल राख में तब्दील हो गया।

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक की मृत्यु साथी ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के परसौनी में रविवार की रात में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आये दो युवकों शामिल होने आये थे। किसी कार्यवश  बाइक पर सवार होकर ज्यों परसौनी में चौराहे पर गोरखपुर -सोनौली राजमार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये। जिसमें राम सजीवन उर्फ गुड्डू (45) निवासी वनगंवा सिद्धार्थनगर घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि दूसरा साथी निरंजन चौहान (35) पुत्र फागू चौहान निवासी पोखरभिण्डा घायलावस्था में पुलिस एम्बुलेंस के सहायता से लक्ष्मीपुर सीएचसी पर भर्ती कराया। जिसकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जिसका इलाज के दौरान सोमवार को भोर में मौत हो गयी।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष पुरंन्दरपुर पुरुषोत्तम राव ने बताया कि मामला संज्ञान में है विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।

बीसीपीएम पर आशाओ ने सिम न देने का लगया आरोप

 बीसीपीएम पर आशाओ ने सिम न देने का लगया आरोप लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में बीसीपीएम पर महेशपुर मेहदिया की आशा जमीला ने आरोप लगया कि सरकार के द्वारा सभी आशा बहनो को काम करने के लिए सिम मुहैया कराया था।जो काम करने वाली आशाओ को दरकिनार करके कुछ अपने चहेतो को दे दिया गया।जिसे लेकर इन्दू शुक्ला,कीर्ती शुक्ला सहित दर्जन भर आशाओ ने अधीक्षक को शिकायत कर सिम दिलाने की मांग किया है।वही बीसीपीएम जालंधर ने बताया कि सिम कम आया था।जिसके कारण सभी को नही दिया जा सका जल्द ही सिम आशाओ कार्यकर्ता को दिया जाएगा।

रैली निकाल मतदाताओ को किया जागरूक

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  सोमवार को प्राथमिक विद्यालय बेलवा खुर्द कम्पोजिट में 'मतदाता जन जागरूकता अभियान ' रैली निकाली गई। जिसमें प्रधानाध्यापक डॉ० प्रभुनाथ गुप्ता ने कहा कि मतदाताओ को आज सपथ लेना होगा कि सबसे बड़े लोकतंत्र का महा पर्व है।एसके लिए आज ही अपने डायरी में नोट करके वोट की लिए हर हाल में आए।इस दौरान ग्राम प्रधान अखिलेश चौधरी ने कहा कि आज हम सभी के लिए स्वच्छ छवि के प्रत्याशी चुनने का विकल्प है।अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को बजबूत बनाए।इस दौरान शिक्षक सैयद हुसैन, राजकुमार,श्रीमती नीलिमा,श्री अश्विनी कुमार, सूरज कुमार, हरीराम प्रसाद,प्यारेमोहन के साथ-साथ विद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं ने रैली में प्रतिभाग किया।

तेंदुए ने साधु को बनाया निशाना, हमला कर किया खून से लथपथ रेफर

चकदह से जिनकू चौबे थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चकदह में एक कुटी में बैठे साधु शिवप्रसाद को गुरुवार की शाम करीब दो बजे तेंदुए के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए डा अशू  सिंह  उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।उत्तरी चौक क्षेत्र के रेंजर रविंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ग्रामीण बार-बार मना करने के बावजूद कुटिया की ओर जा रहे हैं। कुटिया जंगल का ही एक हिस्सा है। ग्रामीणों को सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने भी अब मनमानी करने की कोशिश की तो संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

नौनिहालों की प्रस्तुति को खूब सराहा,सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति प्रतिभागियों ने वाहवाही बटोरी

लक्ष्मीपुर श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय बेलवा खुर्द में स्वागत, बिदाई व पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों ने नाटक, एकांकी, नृत्य, गायन, रिकार्डिंग डांस, देशभक्ति गीत, भक्ति गीत, भजन आदि की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि बीईओ लक्ष्मीपुर सुदामा प्रसाद, विशिष्ट अतिथि प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष अखिलेश चौधरी एवं अध्यक्षता प्रधानाध्यापक डा. प्रभूनाथ गुप्ता ने की। बच्चों की प्रस्तुति जो शहीद हुए वतन के लिए, जलवा- जलवा मेरे देश का, राम आयेंगे, सर्वशिक्षा अभियान के तहत नामांकन आदि की प्रस्तुति को लोगों खुब सराहा। कक्षा में अव्वल व स्थान प्राप्त करने वालों छात्रों को खण्ड शिक्षा अधिकारी सुदामा प्रसाद ने मेडल, ट्राफी, थरमस व प्रमाण पत्र वितरित किया। पुरस्कार पाकर छात्रों को चेहरे खिल उठे। वहीं अच्छे अभिभावक पुरूष व महिला, सफाई के लिए भी पुरस्कार वितरित किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान अखिलेश चौधरी,सैयद अहमद, विचित्र...

लक्ष्मीपुर जंगल से तस्कर काट ले गए चार पेड़ वेशकीमती सागौन रेंज आफिस के पीछे सदर बीट के बेलास पुर का मामला

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  सोहगी बरवा वन प्रभाग के लक्ष्मीपुर रेंज के पीछे पांच सौ मीटर की दूरी पर जंगल से तस्कर अवैध रूप से चार पेड़ सागौन के पेड़ काट करने का मामला प्रकाश में उस समय आया जब दूसरे दिन ग्रामीण शोर करना शुरू किया।जिसे लेकर वन विभाग के कार्य प्रणाली साल उठता रहा है।वही वन विभाग तस्करो द्वारा  लकड़ी नही ले का दावा कर रहा है। लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र कटान रूकने का नाम नही ले रहा हो। जहां इन दिनों जंगल के बेशकीमती पेड़ों पर तस्कर जम कर आरा चला रहे है।तो वही वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी जानकर अंजान बन कर बैठे हैं।वही अचलगढ वीट से भी कुछ दिन पहले कटान का मामला सामने आया था।शुक्रवार की रात्रि में रेंज के पांच सौ मीटर पीछे चार पेड़ विशालकाय सागौन के वेशकीमती पेड़ काट ले गए।इतनी बड़ा घटना रेंज आफिस के पीछे हो गया लेकिन वन विभाग के अधिकारियो को इस की भनक नही लगी जिसे लेकर वन विभाग पर ही अनेको सवाल खड़ा हो रहा है।जबकि पहले से वन अधिकारियो पर भ्रष्टाचार के आरो प्रत्यारो का आडियो प्रसारित हो रहा है।लेकिन जिम्मेदारों द्वारा इस पर कोई प्रतिक्रिया देना उचित नही समझा जिससे यह ...

बाईक चोरी का आरोप भाग रहे दो युवकों को ग्रामीणो ने पकड़कर बांधा,एक फरार जांच में पहुचे सीओ

   कोल्हुई से झिनकू ऊर्फ विधिभूषण चौबे कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा के मोती सगरा में बाईक चुराकर भाग रहे दो साथियो को ग्रामीण द्वारा पकड़कर पोल में बांधने का मामला प्रकाश में आया है।जहां दो युवको को ग्रामीण पोल में बांधकर तीसरे साथी को बुलाने की बात करने का बीडीओ इन्टरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।हलाकि पुलिस महकमा हरकत में आ गया।जिसकी जांच सीओ खुद ही कर रहे है। मंगलवार की रात्रि जंगल गुलरिहा के टोला मोती सगरा निवासी भोला चौहान के दरवाजे पर पहुचे तीन युवकों द्वारा दस बजे खड़ी बाइक का लाक तोड़ लेकर भगने लगे उसी समय घर वालों की नीद टूट गई तो देखा बाइक गायब है।घर के लोगो ने शोर करना शुरू कर दिया।शोर सुनकर ग्रामीण युवकों का पीछा किया।जहां एक युवक बाइक लेकर भागने में सफल रहा तो वही उसके दोनो साथी को ग्रामीणों ने पकड़कर कर पोल में बाध दिया।ग्रामीण तीसरे साथी को बुलाने की बात कह रहे थे। कुछ ग्रामीण मीडिया को बुलाने की बात कह रहे थे।तो कुछ मिर्चा पाउडर आंख में डालकर स्वीकारने की बात कर रहे थे।इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद गुप्ता ने बताया कि मामला संज...

पाकिस्तान के नंबर से भाजपा नेता को मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हरिकेश चन्द्र पाठक को बीते नौ अप्रैल की सायं 4:45 पर एक अंजाम नंबर से वाट्सएप काल आया, जिसमें वह धमकी भरे लहजे में पुत्र के बारे में पू, जिस पर श्री पाठक द्वारा उसका परिचय पूछे जाने पर वह धमकी देते हुए फोन काट दिया। भाजपा नेता द्वारा जब नंबर की जांच किया गया तो उस नंबर के वाट्सएप पर पाकिस्तान का नंबर होने का जिक्र था। जिस पर भाजपा नेता ने इसकी जानकारी थानाध्यक्ष पुरंदरपुर को देने के साथ ही तहरीर देकर प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुरंदरपुर पुलिस मामले की गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है।

दो सप्ताह बाद भी नही बुझा आग धधक कर जल रहा जंगल,भाग रहे जंगली जानवर

 लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र में अग की घटना कम होने का नाम नही ले रहा है।दो सप्ताह बाद भी मंगलवार को बी जंगल की आग वन विभाग नही बुझा पाया।जबकि रेंज से निकट सदर सहित अधिकतर बीटों में किमती पेड़ धू-धू कर जल रहा है।जंगली जानवर गांवो की तरफ जाने को मजबूर है।विभाग के लोग जंगल की आग अब तक नही बुझा पाए। यदि लक्ष्मीपुर वन रेज की बात करे तो यहा आए दिन सुर्खियो में रहता है।कभी रेंज परिसर से लकड़ी गायब होने का तो कभी पेड़ के अवैध कटान के मामले कम होने का नाम नही ले रहे है।वही दो सप्ताह से ही जंगल जल रहा है।लेकिन कोई जिम्मेदार इस आग की जिम्मेदारी लेने वाला नही है।कुछ दिन पहले खबर प्रकाशित होने के बाद भी वन विभाग  जंगल में आग की घटना को गंभीरता से नही लिया।जिसका परिणाम सदर बीट सहित अधिकतर बीटों में किमती लकड़ी जलते हुए देखा जा सकता है।तो वही वन्यजीव प्राणी जंगल छोड़कर गांवों की तरफ जाने को मजबूर है।इस संदर्भ में प्रभागीय वनाधिकारी नवीन शाक्य ने बताया कि मामला संज्ञान में है।आग की जानकारी हुई है।जल्द ही इसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

डीएफो पर कमीशन लेकर काम देने का रेंजर ने लगाया आरोप,आडियो प्रसारित

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  प्रभागीय वनाधिकारी महराजगंज पर लक्ष्मीपुर वनक्षेत्राधिकारी के के गुप्ता द्वारा पचास से साठ प्रतिशत कमीशन लेकर दूसरे रेंजों को काम देने का आरोप का आडियो प्रसारित हो रहा है।जिसे लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय वना हुआ है।वही इस गंभीर प्रकरण से पूरा वन विभाग सवालो में आ गया है। सोहगी बरवा प्रभागीय वन विभाग महराजगंज विश्व के धरोहर में सातवे स्थान पर आता है।ऐसे में महराजगंज के प्रभागीय वनाधिकारी पर उन्ही के रेंजर पचास से साठ प्रतिशत कमीशन देकर अन्य रेंजों को काम देने का आरोप लगा रहे है, तो हर कोई समझ सकता है कि विभाग मे क्या खेला चल रहा है।यह मामला उस समय प्रकाश में आया जब समाजसेवी श्रीनरायन गुप्ता द्वारा लक्ष्मीपुर रेंजर के के गुप्ता से श्रमिकों का मानदेय व मजदूरी को लेकर शिकायत किया तो उन्होने प्रभागीय वनाधिकरी पर बड़ा भ्रष्टाचार का आरोप लगा दिया।उन्होने कहा कि डीएफो तानाशाही पर उतर गए है।केवल कमीशन देने वाले रेंजों को काम दिया जाता है।इस संदर्भ में जब प्रभागीय वनाधिकारी से फोन पर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया।लेकिन उन्होने कोई उत्तर नही दिया।

तेंदुआ खोजने के दौरान किया हमला,वांचर घायल

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  मंगलवार को तेंदुआ की खोज वन टीम जगह सर्च आपरेशन चला रही थी।वनकर्मी जैसे चकधह में साधू कुटी के पास पहुचे तो वनकर्मियों को कही भी तेंदुआ नही दिखा।वनकर्मियों ने सोचा कि एक पटाका फोड़ दिया जाए।यदि तेंदुआ होगा तो जंगल की तरफ भाग जाएगा।जैसे वन विभाग के कर्मचारियो ने पटाका फोड़ा बगल के झाड़ी छिपा तेंदुए ने हमला कर आंचर को घ्रल कर जंगल के तरफ भाग निकला।यह नजारा देख वनकर्मियों मे भगदड़ मच गया।आनन फानन में घायल आंचर मनोज यादव को लक्ष्मीपुर सीएचसी लाया गया।बरिष्ट चिकित्सक डा अंशू सिंह ने बताया कि तेंदुए ने युवक के उपर कई जगह पंजा मार घायल किया।जिसे प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया।इस संदर्भ में वन क्षेत्राधिकारी चौक आरपी सिंह ने बताया कि सर्च के दौरान तेंदुआ आंचर को घायल कर जंगल में चला गया।

वरिष्ठ भाजपा नेता को फोन से धमकी जांच में जुटी पुलिस

लक्ष्मीपुर से श्रीनारायण गुप्ता  पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोट कम्हरिया निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता हरिकेश चन्द्र पाठक को व्हाट्सएप नम्बर पर फोन से किसी अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दिया है। जिसे लेकर पीड़ित ने मुकामी पुलिस को तहरीर दे कर कार्यवाही करने की मांग किया है।कोट कम्हरिया निवासी हरिकेश चन्द्र पाठक द्वारा दिए गए तहरीर के अनुसार 9 अप्रैल को सायं 4:45 बजे एक whattsapp काल आया, जिसमे धमकी भरे लहजे में मेरे पुत्र को पूछा, उनका लहजा अत्यंत आपराधिक लग रहा था। उसका परिचय पूछे जाने फोन काट दिया। की प्रतीत हुई।पीड़ित ने उच्चाधिकारियों व पुलिस को तहरीर दे कर कार्यवाही की मांग किया है।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष पुरंन्दरपुर पुरूषोत्तम राव ने बताया कि तहरीर मिली है जांच किया जा रहा है।

दस्तक संचारी अभियान को डीपीओ फीता काटकर रैली को किया रवाना

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार व अधीक्षक डा विपिन कुमार शुक्ला के नेतृत्व में संचारी दस्तक रैली का फीता काटकर महा अभियान का शुभारंभ किया।इस दौरान आगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा मिलकर लक्ष्मीपुर कस्बे में भ्रमण कर श्लोगन के माध्यम से लोगो को जागरूक किया।इस दौरान युनिसेफ क्वार्डीनेटर दीपक शर्मा,वीपीएम विज्ञानमय त्रिपाठी,बीसीपीएम जालंधर,मुख्यसेविका निर्मला सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रही।

धू-धू कल जल रहा जंगल विभाग वेखबर पर्यावरण व वन्य जीवों छोटे छोटे पौधों पर पहुंच रहा हानि

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र के जंगल में विभिन्न बीटों में अभी से धू-धू कर जंगल जलना शुरू हो गया, जिसमें अनेक छोटे-छोटे पौधे व वन्य जीवों पर संकट मड़रा रहा है। साथ पर्यावरण को हानि भी पहुंच रहा है। बावजूद इसके वन विभाग इन सब खबरों से बेपरवाह है। जंगल में आग लगने की सूचना से आसपास गांव के लोग अभी से सहम गए हैं। एक तरफ जहां पर्यावरण को सुरक्षित रखने व वन्य जीवों पौधों को बचाने के लिए पूरी दुनिया मुहिम चला रही है, तो वहीं लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र में अभी से जंगल में आग लगनी शुरू हो गई है। जहां इन आग से जंगल में छोटे-छोटे पौधे जलकर नष्ट हो रहे हैं, तो दूसरी तरफ वन्यजीवों पर संकट के बादल भी मड़राने लगे हैं। जंगल मे आग लगने का सिलसिला हर साल बदस्तूर जारी रहता है, लेकिन विभाग आज तक इस इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है, जिसका परिणाम यह होता है कि जंगल में आग लगने से हर वर्ष अगल-बगल के गांव भी चपेट में आते रहते है। फिर भी वन विभाग इनके बचाव के लिए कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठा रहा है। वन महोत्सव में जागरूक कार्यक्रम करने के नाम पर लाखों रुपये पानी की तरह बहा दिया जाता है।वन विभ...

कार्यकर्ताओ के बदौलत चार सौ पार सीटे जीतेगी भाजपा,पंकज चौधर

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  मुड़ली में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ के बूथ प्रमुखो की एक बैठक किया गया।जिसकी अध्यक्षता केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री मंकज चौधरी ने किया।उन्होने कहा कि इस बार भाजपा आप के बदौलत चार सौ सीटो पार जीत दर्ज करेगी। कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास मोदी सरकार का ही उद्देश्य है।किसी भी वर्ग को दुखित नही होने देना मोदी जी का सपना है।2047 तक अपने देश को विकसित भारत बनाने का सपना देखा गया है।यदि आप लोग इसी तरह से मोदी जी का साथ देते रहेगे तो समय से पहले लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा।एसे में आप लोगो की जिम्मेदारी और बढ जाती है।विशिष्ट अतिथि नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता समय को पहचानते है।कब क्या करना है उन्हे भली भांति ज्ञात है।यही पार्टी के असली हीरो है।जिसका जीता जागता उदाहरण विधान सभा चुनाव है।इस बार आठ लाख के अधिक मतो से भाजपा की जीत होगी।वही बरिष्ट भाजपा नेता समीर त्रिपाठी ने कहा कि हमारे बूथ कार्यकर्ता पार्टी के सबसे महत्वपूर्ण अंग होते है।जब सभी लोगो को बूथ पर जाने पर प्रतिबंधित होते...

धू-धू कर जल गया चाय की दूकान हजारों की नुकसान

लक्ष्मीपुर  से श्रीनरायन गुप्ता  ग्राम पंचायत कोटकम्हरिया टोला चौतरवा में रविवार की रात्रि एक चाय की दुकान में अचानक आग लग गई।जिससे दो लकड़ी की टंकी बर्तन कुछ समान जलकर राख हो गया।जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक काफी देर हो गया था।आग इतना विकराल था कि देखते ही देखते चाय की दुकान में रखा सभी समान जलकर नष्ट हो गया।चौतरवा पुष्पा जायसवाल चाय की दुकान चलाकर परिवार का पालन पोषण करती थी कि रविवार की रात्रि अचानक आग लगने से करीब बीस हजार का समान जलकर राख हो गया।पीड़ित पुष्पा ने शासन प्रशासन से अहेतुक राशि की मांग की है।