लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
ग्राम पंचायत कोटकम्हरिया टोला चौतरवा में रविवार की रात्रि एक चाय की दुकान में अचानक आग लग गई।जिससे दो लकड़ी की टंकी बर्तन कुछ समान जलकर राख हो गया।जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक काफी देर हो गया था।आग इतना विकराल था कि देखते ही देखते चाय की दुकान में रखा सभी समान जलकर नष्ट हो गया।चौतरवा पुष्पा जायसवाल चाय की दुकान चलाकर परिवार का पालन पोषण करती थी कि रविवार की रात्रि अचानक आग लगने से करीब बीस हजार का समान जलकर राख हो गया।पीड़ित पुष्पा ने शासन प्रशासन से अहेतुक राशि की मांग की है।
Comments
Post a Comment