कोल्हुई से झिनकू ऊर्फ विधिभूषण चौबे
कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा के मोती सगरा में बाईक चुराकर भाग रहे दो साथियो को ग्रामीण द्वारा पकड़कर पोल में बांधने का मामला प्रकाश में आया है।जहां दो युवको को ग्रामीण पोल में बांधकर तीसरे साथी को बुलाने की बात करने का बीडीओ इन्टरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।हलाकि पुलिस महकमा हरकत में आ गया।जिसकी जांच सीओ खुद ही कर रहे है।
मंगलवार की रात्रि जंगल गुलरिहा के टोला मोती सगरा निवासी भोला चौहान के दरवाजे पर पहुचे तीन युवकों द्वारा दस बजे खड़ी बाइक का लाक तोड़ लेकर भगने लगे उसी समय घर वालों की नीद टूट गई तो देखा बाइक गायब है।घर के लोगो ने शोर करना शुरू कर दिया।शोर सुनकर ग्रामीण युवकों का पीछा किया।जहां एक युवक बाइक लेकर भागने में सफल रहा तो वही उसके दोनो साथी को ग्रामीणों ने पकड़कर कर पोल में बाध दिया।ग्रामीण तीसरे साथी को बुलाने की बात कह रहे थे। कुछ ग्रामीण मीडिया को बुलाने की बात कह रहे थे।तो कुछ मिर्चा पाउडर आंख में डालकर स्वीकारने की बात कर रहे थे।इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में है।सभी युवक शराब के नशे में थे शराब पीने गए थे जिन लोगो पर पर बाइक चोरी का आरोप लगाकर बाध दिया था।तीनो के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।वही मामला बढने के बाद सीओ फरेन्दा जांच में जुट गए।
Comments
Post a Comment