चकदह से जिनकू चौबे
थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चकदह में एक कुटी में बैठे साधु शिवप्रसाद को गुरुवार की शाम करीब दो बजे तेंदुए के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए डा अशू सिंह उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।उत्तरी चौक क्षेत्र के रेंजर रविंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ग्रामीण बार-बार मना करने के बावजूद कुटिया की ओर जा रहे हैं। कुटिया जंगल का ही एक हिस्सा है। ग्रामीणों को सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने भी अब मनमानी करने की कोशिश की तो संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment