लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र के जंगल में विभिन्न बीटों में अभी से धू-धू कर जंगल जलना शुरू हो गया, जिसमें अनेक छोटे-छोटे पौधे व वन्य जीवों पर संकट मड़रा रहा है। साथ पर्यावरण को हानि भी पहुंच रहा है। बावजूद इसके वन विभाग इन सब खबरों से बेपरवाह है। जंगल में आग लगने की सूचना से आसपास गांव के लोग अभी से सहम गए हैं।
एक तरफ जहां पर्यावरण को सुरक्षित रखने व वन्य जीवों पौधों को बचाने के लिए पूरी दुनिया मुहिम चला रही है, तो वहीं लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र में अभी से जंगल में आग लगनी शुरू हो गई है। जहां इन आग से जंगल में छोटे-छोटे पौधे जलकर नष्ट हो रहे हैं, तो दूसरी तरफ वन्यजीवों पर संकट के बादल भी मड़राने लगे हैं। जंगल मे आग लगने का सिलसिला हर साल बदस्तूर जारी रहता है, लेकिन विभाग आज तक इस इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है, जिसका परिणाम यह होता है कि जंगल में आग लगने से हर वर्ष अगल-बगल के गांव भी चपेट में आते रहते है। फिर भी वन विभाग इनके बचाव के लिए कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठा रहा है। वन महोत्सव में जागरूक कार्यक्रम करने के नाम पर लाखों रुपये पानी की तरह बहा दिया जाता है।वन विभाग द्वारा समय-समय पर कर्मचारियों को प्रशिक्षण के लिए बाहर भेजकर हर ¨बदुओं पर रोकथाम की जानकारी दिया जाता है, लेकिन आज तक एक भी फायर ब्रिगेड टीम की व्यवस्था नहीं कर सका। प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीपुर कृष्नकुमार गुप्ता ने बताया कि जंगल में आग लगने की सूचना मिली थी।वहां कर्मियों को भेजकर आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment