मुड़ली से झिनकू चौबे
सोमवार को रात्रि एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बोलेरो नरह क्रास कर फिल्मी स्टाईल में खेत में जा पलटी जहा छ लोग बुरी तरह से घायल हो गए।तो वही चालक इन्तजार चौबे की मौत हो गई।
सोमवार को ग्राम पंचायत बनारसिया कला से ग्राम पंचायत धोतियाहवा के लिए बरात जा रही थी।जैसे भोलेरो करमहवा बसंतपुर गांव के आगे नहर पहुंची उसी समय एक बाइक सवार बाइक खड़ा कर मदिरापान कर रहे थे उनको बचाने चक्कर में बाइक बोलेरो में फस गई सौ मीटर घसीटते हुए नहर क्रास कर खेत में जा पलटी जहा सिद्धार्थ नगर सोनौरा निवासी श्री मौर्या 80 धानी पकड़ियार निवासी श्रीराम मौर्या 65 घायल हो गए। तो वही चालक जंगल गुलरिहा निवासी इन्द्रपाल चौबे की मौत हो गए।वही ग्रामीणों के मदद से सभी घायलो को लक्ष्मीपुर पुर सीएचसी में भर्ती कराया गया।जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।डा अरूण गुप्ता ने बताया कि चालक इन्द्रपाल की बाडी डेड ही आई थी।और दो घायलो की हालत गंभीर है जिन्हे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
Comments
Post a Comment