लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मठिया ईदू के प्रगतिशील किसान विरेन्द्र चौरसिया के खेत में शनिवार को डंठल में आग ने अपने चपेट में ले लिया।जहा कूल तीन लाख रूपये की तैयार लौकी व खीरा जलकर नष्ट हो गया।
महराजगंज के प्रगतिशील किसान विरेन्द्र चौरसिया के लिए आग ऐसा कहर बरपाया कि लाखो की खीरा व लौकी की फसल को राख बना दिया।किसान ने बताया कि इस वर्ष चार एकड़ खीरा और दो एकड़ लौकी की फसल तैयार किया था।जो बाजल में जाने वाला था।लेकि आचानक आग ने खून पसीने से तैयार फसल को अपने चपेट में ले लिया।जहां उनके आखों के सामने धू धू कर पूरी सब्जी की फसल राख में तब्दील हो गया।
Comments
Post a Comment