लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
प्रभागीय वनाधिकारी महराजगंज पर लक्ष्मीपुर वनक्षेत्राधिकारी के के गुप्ता द्वारा पचास से साठ प्रतिशत कमीशन लेकर दूसरे रेंजों को काम देने का आरोप का आडियो प्रसारित हो रहा है।जिसे लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय वना हुआ है।वही इस गंभीर प्रकरण से पूरा वन विभाग सवालो में आ गया है।
सोहगी बरवा प्रभागीय वन विभाग महराजगंज विश्व के धरोहर में सातवे स्थान पर आता है।ऐसे में महराजगंज के प्रभागीय वनाधिकारी पर उन्ही के रेंजर पचास से साठ प्रतिशत कमीशन देकर अन्य रेंजों को काम देने का आरोप लगा रहे है, तो हर कोई समझ सकता है कि विभाग मे क्या खेला चल रहा है।यह मामला उस समय प्रकाश में आया जब समाजसेवी श्रीनरायन गुप्ता द्वारा लक्ष्मीपुर रेंजर के के गुप्ता से श्रमिकों का मानदेय व मजदूरी को लेकर शिकायत किया तो उन्होने प्रभागीय वनाधिकरी पर बड़ा भ्रष्टाचार का आरोप लगा दिया।उन्होने कहा कि डीएफो तानाशाही पर उतर गए है।केवल कमीशन देने वाले रेंजों को काम दिया जाता है।इस संदर्भ में जब प्रभागीय वनाधिकारी से फोन पर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया।लेकिन उन्होने कोई उत्तर नही दिया।
Comments
Post a Comment