लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
मंगलवार को तेंदुआ की खोज वन टीम जगह सर्च आपरेशन चला रही थी।वनकर्मी जैसे चकधह में साधू कुटी के पास पहुचे तो वनकर्मियों को कही भी तेंदुआ नही दिखा।वनकर्मियों ने सोचा कि एक पटाका फोड़ दिया जाए।यदि तेंदुआ होगा तो जंगल की तरफ भाग जाएगा।जैसे वन विभाग के कर्मचारियो ने पटाका
फोड़ा बगल के झाड़ी छिपा तेंदुए ने हमला कर आंचर को घ्रल कर जंगल के तरफ भाग निकला।यह नजारा देख वनकर्मियों मे भगदड़ मच गया।आनन फानन में घायल आंचर मनोज यादव को लक्ष्मीपुर सीएचसी लाया गया।बरिष्ट चिकित्सक डा अंशू सिंह ने बताया कि तेंदुए ने युवक के उपर कई जगह पंजा मार घायल किया।जिसे प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया।इस संदर्भ में वन क्षेत्राधिकारी चौक आरपी सिंह ने बताया कि सर्च के दौरान तेंदुआ आंचर को घायल कर जंगल में चला गया।
Comments
Post a Comment