Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2024

जल जीवन मिशन के तहत आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम में जल गुणवत्ता,जागरूकता व किट किया गया वितरण

लक्ष्मीपुर से विधिभूषण चौबे  राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन  नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के तत्वावधान में विलसन ग्रीन इंडस्ट्रीज प्र.लि. द्वारा हर घर हर जल के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों को लेकर ब्लाक परिसर में सोमवार को कार्यशाला आयोजित हुआ।कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्यवक अनिरूद कुमार त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में बताया कि कार्यक्रम जल गुणवत्ता प्रशिक्षण, जल जागरूकता प्रदर्शिनी,आई ई सी किट वितरण,सोशल मैपिंग,रंगोली सहित विभिन्न गतिविधियों को लेकर आयोजन किया गया। कार्यक्रम को मास्टर ट्रेनर दीपचंद एडीपीसी अरून कुमार त्रिपाठी,योगेन्द्र मणि त्रिपाठी, दिलीप कुमार,शत्रुघन,बलराम आदि ने कार्यशाला के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई।कार्यक्रम का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर दिखाकर एडीओ कृषि रामदुलारे ने किया।इस दौरान ग्राम प्रधान एकमा तेजेन्द्र पाल सिंह उर्फ गोल्डी सिंह, अनिल शर्मा,संस्थान के कार्यकर्ताओं  सहित जल सखी सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

52 लाख खर्च फिरभी 20 दिनो से बूद-बूद पानी के तरस रहे आक्रोशित ग्रामीणों जड़ा ताला

रूद्रपुर शिवनाथ से श्नीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  ग्राम पंचायत रूद्रपुर शिवनाथ में पेयजल टैक के लिए चयन किया गया।तो लगा की अब ग्राम वासियो को स्वच्छ जल मिलने का रास्ता साफ हो गया।लेकिन आज विभागीय लापरवाही के कारण ग्रामीण बूंद-बूंद पानी को तरस रहे आक्रोशित ग्रामीणों पेयजल घर ताला जड़ दिया। हैं।जहां चिलचिलाती गर्मी और घटते जलस्तर ने यहां की पेयजल व्यवस्था को बेपटरी कर दिया है। ग्रामीण श्रीनरायन गुप्ता,जितेंद्र तिवारी,मनीष धारिया,जुगानी बाबा,रामकेवल,अनिल चौधरी,दिनेश रौनियार उमेश सहानी,बैजनाथ,घुरहू प्रसाद,राममिलन,सुधीर सहानी,ब्रम्हदेव,कन्हैया,सुधीर सहानी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2006 में लक्ष्मीपुर ब्लाक के रूद्रपुर शिवनाथ को आम्बेडकर ग्राम में चयन किया गया।इसके अंतर्गत सरकार ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के नाम पर लाखों रुपये पानी की तरह बहाए।इसी के तहत गांव की मलिन बस्ती को शुद्ध जल मुहैया कराने के उद्देश्य से एक बड़ी बोरिग कराई गई। इससे भूमिगत पाइप डालकर जलापूर्ति के लिए पूरे गांव में बड़ा टोला,डफालीपुर,गुर्चिहा,दक्षिण सहित चारों टोलों में एक-एक टोटी भी बनवाए गए। इन टैंकों ...