रूद्रपुर शिवनाथ से श्नीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत रूद्रपुर शिवनाथ में पेयजल टैक के लिए चयन किया गया।तो लगा की अब ग्राम वासियो को स्वच्छ जल मिलने का रास्ता साफ हो गया।लेकिन आज विभागीय लापरवाही के कारण ग्रामीण बूंद-बूंद पानी को तरस रहे आक्रोशित ग्रामीणों पेयजल घर ताला जड़ दिया। हैं।जहां चिलचिलाती गर्मी और घटते जलस्तर ने यहां की पेयजल व्यवस्था को बेपटरी कर दिया है।
ग्रामीण श्रीनरायन गुप्ता,जितेंद्र तिवारी,मनीष धारिया,जुगानी बाबा,रामकेवल,अनिल चौधरी,दिनेश रौनियार उमेश सहानी,बैजनाथ,घुरहू प्रसाद,राममिलन,सुधीर सहानी,ब्रम्हदेव,कन्हैया,सुधीर सहानी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2006 में लक्ष्मीपुर ब्लाक के रूद्रपुर शिवनाथ को आम्बेडकर ग्राम में चयन किया गया।इसके अंतर्गत सरकार ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के नाम पर लाखों रुपये पानी की तरह बहाए।इसी के तहत गांव की मलिन बस्ती को शुद्ध जल मुहैया कराने के उद्देश्य से एक बड़ी बोरिग कराई गई। इससे भूमिगत पाइप डालकर जलापूर्ति के लिए पूरे गांव में बड़ा टोला,डफालीपुर,गुर्चिहा,दक्षिण सहित चारों टोलों में एक-एक टोटी भी बनवाए गए। इन टैंकों से सीधे जलापूर्ति शुरू की गई। छह महीने तक यह व्यवस्था चलती रही।उसके बाद आपूर्ति आए दिन बंद होने लगी। पिछले काफी दिनो से ग्रामीण इन टोटियों में पानी आने का इंतजार कर रहे हैं।जबकि 52लाख 27 हजार रूपये की लागत से स्थापित पेयजल की इस योजना का कोई पुरसाहाल नहीं है।लोग पीने के पानी को तरस रहे है।मजबूर होकर लोग छोटे हैंडपंपों का सहारा ले रहे है। इससे निकलने वाले जल की गुणवत्ता ठीक नहीं बताई जा रही है।पंप घर में विभाग के लोग तला लगाकर गायब रहते है।जल निगम के अवर अभियंता मो सलमान ने बताया कि मामला संज्ञान में बगल के गांव में पाईप डालने का काम चल रहा है।जिससे सप्लाई बाधित है।जल्द ही पेयजल की व्यवस्था बहाल करा दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment