Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2024

अनियंत्रित बाइक विद्युत पोल से टकराई,युवक की मृत्यु शुक्रवार को भैसहिया पाठक गांव के पास घटी घटना

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  नौतनवा थाना क्षेत्र के भैसहिया पाठक गांव के पास शुक्रवार को अनियत्रित बाइक विद्युत पोल से टकरा गई।जहा करैलिया निवासी संदीप पुत्र रामबेला उम्र 19 वर्ष की मृत्यु हो गई। शुक्रवार को दोपहर दो बजे उक्त ग्राम पंचायत निवासी संदीप गुप्ता 19 वर्ष पुत्र रामबेलास गुप्ता अपने बाइक से आवश्यक कार्य से अड्डा बाजार जा रहा था।जैसे युवक भैसहिया गांव के पास पहुंचा ही था तभी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर रोड के किनारे विद्युत पोल से जाकर भिड़ गई।जिससे युवक के सिर में गंभीर चोटें आ गई।जहा युवक पूरी तरह लहलुहान हो गया। सूचना पर अड्डा बाजार चौकी पुलिस पहुंचकर युवक को लक्ष्मीपुर सीएचसी लाया। जहां चिकित्सक डा.जैनेन्द्र कुमार ने मृत घोषित किया।मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजन बदहोस हो गए।जहा स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में मातम छा गया।इस संदर्भ में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि युवक की मृत्यु हो गई। शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पीएम हेतु भेज दिया गया है।

रोहिन नदी से सेक्शन पाइप निकालते समय किसान को मगरमच्छ ने किया घायल,ग्रामीणो ने जबड़े से निकाला

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  शनिवार को सेमरहवा निवासी सुरेश को मगरमच्छ का दंश झेलना पड़ा है। वहीं पिछले कई बार लोगों को तेंदुए के हमले में जान गंवानी पड़ी है। शनिवार को सायं पांच बजे सेमरहवां निवासी युवक कृषि कार्य हेतु रोहिन नदी में सेक्शन पाइप के सहारे पानी चला रहा था।जब कार्य समाप्त हो गया तो शाम को सेक्शन पाइप निकाल रहा था तभी पानी में बैठा मगरमच्छ ने युवक पर हमला बोल दिया। पानी में अचानक मगरमच्छ के हमले से युवक घायल हो गया। शोर सुनकर आस पास पूर्व से मौजूद किसान व चरवाहों ने किसी तरह युवक को घायलावस्था में लक्ष्मीपुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। गांव में लोग खौफजदा हैं।डा अशू सिंह ने बताया कि युवक के पैर में काफी जख्म है।जिस पर काफी संख्या में टाका लगाया गया है।युवक की हालत गंभीर बनी है है।इस संदर्भ में रेंजर आरपी सिंह ने बताया मामला संज्ञान में नही है।