लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
शनिवार को सेमरहवा निवासी सुरेश को मगरमच्छ का दंश झेलना पड़ा है। वहीं पिछले कई बार लोगों को तेंदुए के हमले में जान गंवानी पड़ी है।
शनिवार को सायं पांच बजे सेमरहवां निवासी युवक कृषि कार्य हेतु रोहिन नदी में सेक्शन पाइप के सहारे पानी चला रहा था।जब कार्य समाप्त हो गया तो शाम को सेक्शन पाइप निकाल रहा था तभी पानी में बैठा मगरमच्छ ने युवक पर हमला बोल दिया। पानी में अचानक मगरमच्छ के हमले से युवक घायल हो गया। शोर सुनकर आस पास पूर्व से मौजूद किसान व चरवाहों ने किसी तरह युवक को घायलावस्था में लक्ष्मीपुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। गांव में लोग खौफजदा हैं।डा अशू सिंह ने बताया कि युवक के पैर में काफी जख्म है।जिस पर काफी संख्या में टाका लगाया गया है।युवक की हालत गंभीर बनी है है।इस संदर्भ में रेंजर आरपी सिंह ने बताया मामला संज्ञान में नही है।
Comments
Post a Comment