लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
नौतनवा थाना क्षेत्र के भैसहिया पाठक गांव के पास शुक्रवार को अनियत्रित बाइक विद्युत पोल से टकरा गई।जहा करैलिया निवासी संदीप पुत्र रामबेला उम्र 19 वर्ष की मृत्यु हो गई।
शुक्रवार को दोपहर दो बजे उक्त ग्राम पंचायत निवासी संदीप गुप्ता 19 वर्ष पुत्र रामबेलास गुप्ता अपने बाइक से आवश्यक कार्य से अड्डा बाजार जा रहा था।जैसे युवक भैसहिया गांव के पास पहुंचा ही था तभी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर रोड के किनारे विद्युत पोल से जाकर भिड़ गई।जिससे युवक के सिर में गंभीर चोटें आ गई।जहा युवक पूरी तरह लहलुहान हो गया। सूचना पर अड्डा बाजार चौकी पुलिस पहुंचकर युवक को लक्ष्मीपुर सीएचसी लाया। जहां चिकित्सक डा.जैनेन्द्र कुमार ने मृत घोषित किया।मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजन बदहोस हो गए।जहा स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में मातम छा गया।इस संदर्भ में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि युवक की मृत्यु हो गई। शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पीएम हेतु भेज दिया गया है।
Comments
Post a Comment