Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2024

लक्ष्मीपुर रेंज में संदिग्ध परिस्थितियों में तेंदुए की मौत, हड़कंप 15 दिन में लक्ष्मीपुर जंगल मे दो तेंदुए की रहस्यमयी मौत

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर रेंज के सतासी घाट के निकट के सोमवार को संदिग्धावस्था में एक तेंदुआ मृत मिला। तेंदुआ के मौत की की सूचना पर वन विभाग में हड़कंप मच गया। क्योंकि 15 दिन में दूसरे तेंदुए की मौत संदिग्ध हालात में हुई है। वन क्षेत्राधिकारी  वेदप्रकाश शर्मा ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पीएम के लिए भेज दिया। लगातार दो तेंदुए की मौत ने वन विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया है। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के भोतहा रिशालपुर गाँव में स्थित सतासी घाट रामजनकी मंदिर के पास एक नर तेंदुए का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला। जिसकी उम्र करीब 14 वर्ष बताई जा रही है। इसके पिछले 24 जून को टेढ़ी वन चौकी के पास एक तेंदुए की मौत हुई थी। लक्ष्मीपुर मेंवहर वर्ष में तेदुए की मृत्यु हो जाती है। जिसे लेकर वन विभाग पर सवाल उठता रहता है।लेकिन विभाग के लोग ऐसे गंभीर प्रकरण पर ध्यान नही देते है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को अचलगढ़ बीट में सतासी घाट के पास एक तेदुएं का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने प्रभारी रेंजर को दी। सूचना पर वनक्षेत्राधिकारी वेदप्रकाश शर्म...

सदिग्ध परिस्थिति में आम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शवजांच में जुटी पुलिस

 लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रजापुर निवासी विक्रम उर्फ तिजु उम्र करीब 19 वर्ष पुत्र चंद्रिका साहनी का शव आम के पेड़ में फंदे से लटकता मिला पुरन्दरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आधुनिक चीर घर महराजगंज के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि किसी बात को लेकर गुरुवार की रात तिजु नाराज होकर चला गया था। कुछ देर बाद जब परिजन ढूंढने लगे काफी खोजबीन के बाद थकहार हैरान परेशान होकर घर वापस लौट आये। सुबह जब मृतक की माँ घर के पीछे बगीचे में गई और देखा कि बेटे का शव आम के पेड़ से लटक रहा है। यह मंजर देख माँ के पैरों तले जमीन खिसक गई। और दहाड़ मारकर जोर-जोर से रोने लगी। शोर सुनकर अन्य परिजन व गाँव के लोग इकट्ठा होने लगे।जानकारी मिलने पर प्रधान प्रतिनिधि अजय यादव मौके पर पहुँचकर मामले को जाना और तत्काल पुरन्दरपुर पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुँचे उपनिरीक्षक सुनील कुमार वर्मा, जैसपर बिन्द्रों, संजीव यादव, गिरीश कुमार ने आम के पेड़ से नीचे उतारकर शव को कब्जे में लेकर आधुनिक चीर घर महराजगंज के लिए भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव में बताया क...

मृतक सचिव के पत्नी को समिति यूनियन ने दी आर्थिक सहायता

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर विकास खंड के मानिक तलाव में रहे सचिव चन्द्रशेखर यादव के कार्यालय में संदिग्ध परिस्थित में मृत्यु हो गई थी।जिसे लेकर सहकारी समित युनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष जवाहरलाल निषाद,अध्यक्ष शिवमंगल प्रसाद व उपाध्यक्ष अशोक पांडेय द्वारा मृतक के पत्नी शिन्धू को आर्थिक सहायता दिया गया। रविवार को सहकारी समित के प्रदेश उपाध्यक्ष जवाहर लाल निषाद के नेतृत्व संघ के पदाधिकारी मानिक तलाव पहुचकर मृतक सचिव चंद्रशेखर यादव के पत्नी को आर्थिक सहायता सौपा।इस दौरान मृतक के स्वजनो को ढाढस बधाया और कहा कि संघ के सभी पदाधिकारी उनके साथ खड़े है।उपाध्यक्ष अशोक पांडेय कहा कि ऐसे समय में एक छोटा सहयोग संघ के द्वारा किया जा रहा है।जो ऐसे समय में परिवार को आवश्यकता होती है।इस दौरान मनोज यादव,कनक मिश्रा,राधेश्याम,संजय पाण्डेय,अजय मिश्रा,अजय,अजर तिवारी रामप्रकाश ,सुधाकर मिश्र सहित काफी लोग मौजूद रहे।

सात मीटर का होगा देवदह स्थापित मार्ग,पर्यटकों को मिलेगी सुविधा क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविन्द्र मिश्र व पीडब्लूडी चकवंदी अधिकारियो ने किया सर्वे

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  नौतनवा तहसील के ग्राम पंचायत बनरसिहा कला प्राचीन बौद्ध स्थल पर सोमवार को राजस्व, पर्यटन,चकबंदी एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप पहुंच कर मार्ग का सर्वे किया। रविन्द्र मिश्रा क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी गोरखपुर ने बताया कि पर्यटकों को सुव्यवस्थित सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ग्राम बरगदवा अयोध्या से बसन्तपुर होते हुए बनरसिहा कला करीब 3 किमी मार्ग बौद्ध स्तूप तक सात मीटर चौड़ा होगा।  पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देवदह बौद्ध स्तूप तक गांव के बाहर से चौड़ा मार्ग बनाया जाएगा। जिसके लिए किसानों से जमीन खरीदी जाएगी। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के बनरसिहा कला बौद्ध स्तूप को पर्यटकों के लिए कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।देवदह रामग्राम बौद्ध विकास समिति के पदाधिकारियों ने विभागीय अधिकारियों को पत्र देकर मांग किया कि यहां पर्यटकों के लिए गेस्ट हाउस एवं बुद्ध विहार का निर्माण कराया जाए ताकि विदेशी पर्यटकों का आवागमन हो सके। जिससे राजस्व आय भी बढेगा।इस दौरान पीडब्ल्यूडी आलोक रंजन, अशोक कुमार सिंह,जितेंद्र राव,महेंद्र जायसवाल,लक्ष्मीचन्द्र पटेल, रामलगन...

हल्की बारिस व झोके को नही रोक पाई बाउड्रीवाल,भरभरा कर ढह गया हरैया जलकल पंपघर का दिवार

लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता  एक तरफ सरकार भ्रष्टाचार को लेकर आए दिन दंभ भरती नजर आती है।लेकिन जिम्मेदारों के चलते जगह सरकार के दावे की हवा निकालने में कोई कमी भी नही छोडते है।जिसका जीता जागता उदाहरण लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत हरैया रघुवीर देखा जा सकता है।जलकल टैक के लिए बाउड्रीवाल एक ही हवा की झोके ध्वस्त कर दिया। ग्राम पंचायत। हरैया रघुवीर में हर घर जल हर घर नल योजना के तहत पानी पहुचाने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में जलजीवन मिशन योजना के तहत काम कक्षप गति से चल लहा है।वही साथ ही साथ इस महत्वपूर्ण योजना के साथ जिम्मेदार कार्यदाई संस्थाए योजना के भ्रष्टाचार करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है।जबकि निर्माण के लिए सरकार पानी की तरह पैसा खर्च कर रही है।ग्रामीणो ने बताया कि चार माह पहले नौ बोरी बालू व एक बोरी सीमेंट मिलाकर दिवार जोड़कर आनन फानन में प्लास्टर कर अपनी कमी छिपा ली गई लेकिन प्रकृति के सामने किसी की नही चली है।एक ही हल्की बार्षा व हवा के झोके ने इनके दावे की कि हवा निकाल दिया।चारो तरफ की पूरी दिवार ध्वस्त हो गया।इस संदर्भ में अधिशासी अभियंता जलजीवन मिशन आतिफ हुस...