लक्ष्मीपुर रेंज में संदिग्ध परिस्थितियों में तेंदुए की मौत, हड़कंप 15 दिन में लक्ष्मीपुर जंगल मे दो तेंदुए की रहस्यमयी मौत
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर रेंज के सतासी घाट के निकट के सोमवार को संदिग्धावस्था में एक तेंदुआ मृत मिला। तेंदुआ के मौत की की सूचना पर वन विभाग में हड़कंप मच गया। क्योंकि 15 दिन में दूसरे तेंदुए की मौत संदिग्ध हालात में हुई है। वन क्षेत्राधिकारी वेदप्रकाश शर्मा ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पीएम के लिए भेज दिया। लगातार दो तेंदुए की मौत ने वन विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के भोतहा रिशालपुर गाँव में स्थित सतासी घाट रामजनकी मंदिर के पास एक नर तेंदुए का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला। जिसकी उम्र करीब 14 वर्ष बताई जा रही है। इसके पिछले 24 जून को टेढ़ी वन चौकी के पास एक तेंदुए की मौत हुई थी। लक्ष्मीपुर मेंवहर वर्ष में तेदुए की मृत्यु हो जाती है। जिसे लेकर वन विभाग पर सवाल उठता रहता है।लेकिन विभाग के लोग ऐसे गंभीर प्रकरण पर ध्यान नही देते है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को अचलगढ़ बीट में सतासी घाट के पास एक तेदुएं का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने प्रभारी रेंजर को दी। सूचना पर वनक्षेत्राधिकारी वेदप्रकाश शर्मा वनकर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और स्थल का जायजा लिया। तेंदुआ के शव को कब्जे में ले लिया गया है। मौत के असली वजह की जानकारी अभी नही मिल पाई है।
रेजर लक्ष्मीपुर वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह सताशी घाट के पास मृत देदुआ की सूचना मिला है। प्रथम दृष्टया स्वाभाविक मौत लग रहा है। पीएम के लिये भेजा जा रहा है। पीएम के बाद ही मौत के कारणों की जानकारी मिल पाएगी।
Comments
Post a Comment