लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता
एक तरफ सरकार भ्रष्टाचार को लेकर आए दिन दंभ भरती नजर आती है।लेकिन जिम्मेदारों के चलते जगह सरकार के दावे की हवा निकालने में कोई कमी भी नही छोडते है।जिसका जीता जागता उदाहरण लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत हरैया रघुवीर देखा जा सकता है।जलकल टैक के लिए बाउड्रीवाल एक ही हवा की झोके ध्वस्त कर दिया।
ग्राम पंचायत। हरैया रघुवीर में हर घर जल हर घर नल योजना के तहत पानी पहुचाने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में जलजीवन मिशन योजना के तहत काम कक्षप गति से चल लहा है।वही साथ ही साथ इस महत्वपूर्ण योजना के साथ जिम्मेदार कार्यदाई संस्थाए योजना के भ्रष्टाचार करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है।जबकि निर्माण के लिए सरकार पानी की तरह पैसा खर्च कर रही है।ग्रामीणो ने बताया कि चार माह पहले नौ बोरी बालू व एक बोरी सीमेंट मिलाकर दिवार जोड़कर आनन फानन में प्लास्टर कर अपनी कमी छिपा ली गई लेकिन प्रकृति के सामने किसी की नही चली है।एक ही हल्की बार्षा व हवा के झोके ने इनके दावे की कि हवा निकाल दिया।चारो तरफ की पूरी दिवार ध्वस्त हो गया।इस संदर्भ में अधिशासी अभियंता जलजीवन मिशन आतिफ हुसेन ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है।जांच कर कार्रवाई किया जाएगा।
Comments
Post a Comment