लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रजापुर निवासी विक्रम उर्फ तिजु उम्र करीब 19 वर्ष पुत्र चंद्रिका साहनी का शव आम के पेड़ में फंदे से लटकता मिला पुरन्दरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आधुनिक चीर घर महराजगंज के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि किसी बात को लेकर गुरुवार की रात तिजु नाराज होकर चला गया था। कुछ देर बाद जब परिजन ढूंढने लगे काफी खोजबीन के बाद थकहार हैरान परेशान होकर घर वापस लौट आये। सुबह जब मृतक की माँ घर के पीछे बगीचे में गई और देखा कि बेटे का शव आम के पेड़ से लटक रहा है। यह मंजर देख माँ के पैरों तले जमीन खिसक गई। और दहाड़ मारकर जोर-जोर से रोने लगी। शोर सुनकर अन्य परिजन व गाँव के लोग इकट्ठा होने लगे।जानकारी मिलने पर प्रधान प्रतिनिधि अजय यादव मौके पर पहुँचकर मामले को जाना और तत्काल पुरन्दरपुर पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुँचे उपनिरीक्षक सुनील कुमार वर्मा, जैसपर बिन्द्रों, संजीव यादव, गिरीश कुमार ने आम के पेड़ से नीचे उतारकर शव को कब्जे में लेकर आधुनिक चीर घर महराजगंज के लिए भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव में बताया कि सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस टीम भेज दिया गया, प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रहा है। पोस्टमार्टम के लिए एक प्रार्थना पत्र मिली है जिसके आधार पर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
Comments
Post a Comment