Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2024

दूसरे दिन भी खोजती रही एडीआरएफ व पुलिस टीम नही मिला युवक,रोहिन नही में नहाते समय युवक नदी में डूबा स्वजन परेसान

  लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता  पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के दशरथपुर में रोहिन नदी में  पिपरडाले के पास मंगलवार को दोपहर नहाते समय युवक लापता हो गया था।दूसरे दिन पुलिस व एनडीआरएफ की टीम युवक को खोजती रही लेकिन युवक का कोई पता नही चल सका जहा स्वजनो का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जंगल गुलरिहा निवासी रविन्द्र उर्फ बिरजू 16 वर्ष पुत्र शिवचरन मंगलवार को नहाते समय गहरे पानी मे चला गया। स्थानीय लोगों काफी देर तक नदी में तलाश किया।पुलिस व एडीआरएफ की टीम खोजती रही सायं तक लापता युवक का पता नही चला।वहो दूसरे दिन भी बुधवार एसएसबी एनडीआरएफ व पुलिस टीम रोहिन नदी मे गहन तलाश करती रही लेकिन दुसरे दिन भी नदी में गायब युवक का पता नही चल सका।इस संदर्भ मे थानाध्यक्ष पुरन्दरपुर पुरूषोत्तम राव ने बताया युवक के तलाश मे पुलिस व एनडीआर एफ की टीम घंटो तलाश मे लगी रही पर सफलता नही मिल सकी।कल पनः टीम खोजने का कम करेगी

कोल्हुई के व्यापारियो को नही मिला पटाखे का लाईसेंस सवालो में पुलिस की भूमिका

कोल्हुई से श्रीनारायन गुप्त  दिपावली पर्व में आतिशबाजी पटाखों की बिक्री होना स्वाभाविक है।ऐसे वही कोल्हुई कस्बे में व्यापरियों में असमंजस और रोष का माहौल है।जिसका कारण कोल्हुई में पुलिस और व्यापरियों बेहतर संवनन्ध न होना साथ ही लोगों में जागरुकता के अभाव में सिर्फ एक पटाखा विक्रेता का परमिट बनना पंलिसशके कार्यप्रणाली पर सवाल ऊठना स्वाभाविक है।जहा पुलिस के रवैए के कारण बाकी दुकानदारों का  परमिट नहीं बन पाया।और अब पुलिस बिना परमिट पटाखा व्यापरियों की परमिट चेक कर रही है। जिले के अन्य थानों में दिपावली के पहले व्यापरियों के साथ थानों पर मीटिंग कर पटाखा की दूकान लगाने के लिए परमिट बनवाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन कोल्हुई थाने में व्यापरियों को पटाखा बेचने के लिए परमिट बनवाने की सूचना समय पर नही दिया गया।जिससे जिससे व्यापरियों में असमंजस की स्थिति रही।वही थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि व्यापारियो को सूचना दिया गया था।लेकिन समय पर नही पहुंचे जिसके कारण परमिट जारी नही हो पाया।  क्या कहते है व्यापार मंडल के जिम्मेदार  --------------------------------...

कलश में जल भरने गया युवक नदी मे लापता,तलाश मे लगी पुलिस एडीआरएफ टीम भी पहुंची

लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता  कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा मे लक्ष्मी पूजन को लेकर युवकों का एक समूह जल भरने रोहिन नदी दशरथपुर टोला पिपरडाले में सोमवार को दोपहर मे जल भरने गये थे, लोगो का उत्साह इस कदर हाबी हो गया जल भरने के लिए आगे बढते गये, इसी बीच जंगल गुलरिहा निवासी बिरजू (16) वर्ष  पुत्र  शिवचरन गहरे पानी मे चला गया। जिसको ढूढने के लिए प्रयास तेज कर दिये। सूचना पर कोल्हुई, पुरन्दरपुर, नौतनवा थाने की फोर्स पहुच गयी है।खबर लिखे जाने तक युवक की तलाश जारी है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष पुरंन्दरपुर पुरूषोत्तम राव ने बताया कि खोजबीन जारी है।अभी तक कुछ पता नही चला है।एनडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया है।

लक्ष्मी व छठ पूजा को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न फ्लैग मार्च निकाल पुलिस ने दिलाया सुरक्षा का भरोसा

लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता  पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी लक्ष्मीपुर पर आगामी त्योहार को लेकर क्षेत्राधिकारी फरेंदा अनिरुद्ध कुमार की अध्यक्षता में आयोजित  पीस कमेटी की बैठक की गई। लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी पर सोमवार को सीओ फरेंदा ने आगामी त्योहारो को लेकर पीस कमेटी की बैठक करते हुए बताया कि आगामी त्योहार दीपावली, लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन व छठ पर्व में अराजकतत्वों द्वारा किसी भी प्रकार का खलल डालने वालों को बख्शा नही जायेगा।मूर्ती विसर्जन समय से कर लें।अगर किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।पुलिस मदद के लिए सदैव  तत्तपर है आप सभी त्योहार को मिलजुल सौहार्दपूर्ण मनाए। इस दौरान थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव, चौकी इंचार्ज भागवत चौधरी, एसआई अरविंद यादव, सरवर खान, शिवा जी, शरद यादव सहित पुलिस स्टाप मौजूद रहे। वही ग्रामीण अमीरुल्लाह खान, मनोज कन्नौजिया, परवेज अहमद,बेचन मद्धेशिया,रमेश मद्धेशिया, रामप्रसाद गुप्ता, अख्तर खा, रामसरन यादव, बलिराज यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।इसी क्रम में सीओ अनिरुद्ध कुमार की अगुवाई में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने व सुरक्षा क...

सिंहपुर प्राथमिक विद्यालय पर 130 बच्चों को हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता लक्ष्मीपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा सिंहपुर के प्राथमिक विद्यालय पर आरबीएसके की टीम के द्वारा सोमवार को 130 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । जिसमे विद्यालय के 101 बच्चे  पंजीकृत थे । उपस्थित  72 बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । दो आंगनबाड़ी केंद्र के 58 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । जिसमे 15 मामूली बच्चो को दवा दिया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के समय जन्मजात दो गूंगा बहरा दो मरीज पैरा का पंजा टेड़ा मरीज मिले जिसे मेडिकल कॉलेज के लिए डॉक्टरो द्वारा रेफर किया गया। डॉ0 मनीष सिंह ने बताया कि आरबीएसके की टीम द्वारा 130 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । जिसमें चार गंभीर मरीज को मेडिकल कालेज रेफर किया गया है । बुखार खास खजुली दाद के लगभग 10 मरीजों का उपचार किया गया और दवा दी गई  ।इस मौके पर उपस्थित डॉ0 मनीष सिंह डा0 वीरभद्र मिश्रा आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सुकन्या पटेल सुनीता गुप्ता दो शिक्षक उपस्थित रहे ।

ट्रक की चपेट में आने से पैसिया ललाइन के दो युवक गंभीर मेडिकल कालेज रेफर

कोल्हुई से श्रीनारायन गुप्ता  कोल्हुई थाना क्षेत्र के गोरखपुर पुर - सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को दोपहर में ट्रक की चपेट में आने से पैसिया ललाइन निवासी दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद पहुँची कोल्हुई पुलिस द्वारा लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।जहां से युवको की प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर दिया।पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ललाईन पैसिया निवासी विशाल पुत्र दया उम्र 30 वर्ष व सूरज पुत्र सुरेश उम्र 25 वर्ष अपने बाइक से दोनों लोग नौतनवां बाजार के लिए जा रहे थे जैसे ही एकसड़वा के पास पीएनसी आफिस के सामने पहुचे कि सामने से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक के चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।प्रभारी निरीक्षक थाना कोल्हुई सत्येंद्र  कुमार राय ने बताया कि भाग रहे ट्रक को पैसिया ललाइन से पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

मनरेगा योजना की ऑनलाइन उपस्थित में फर्जीवाड़ा,सवालो में विभाग

  लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता  -------------------------------- लक्ष्मीपुर क्षेत्र में महत्वकांक्षी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा में श्रमिकों की लगने वाली ऑनलाइन उपस्थिति में गड़बड़झाला थमने का नाम नहीं ले रहा मेटों की ओर से ऑनलाइन उपस्थिति में अनियमितता बरती जा रही है। जानकारी के अनुसार मनरेगा के तहत कार्यस्थल पर श्रमिकों की ऑनलाइन उपस्थिति ली जाती है। जिसके तहत नरेगा मोबाइल मॉनीटरिंग सिस्टम नरेगा ऑनलाइन पोर्टल नाम से एप जारी किया गया है। इसमें मनरेगा कार्यस्थल पर मेट को कार्य शुरू होने और खत्म होने पर दो अलग-अलग फोटो के साथ उपस्थिति लगानी होती है। इस एप में उपस्थिति लगाने के बाद ही श्रमिकों को उनकी मजदूरी का भुगतान मिल पाता है। विकास खंड लक्ष्मीपुर के ग्राम  सेमरहवा, महुअवा अड्डा, हनुमानगढिया, विशुनपुर कुर्थीया, में जिम्मेदारों की ओर से 10 बजकर 32 मिनट के बाद ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई गई। उक्त समय से पहले दो ग्राम पंचायत सुरपार व लक्ष्मीपुर कैथवलिया दर्ज था। यही नही ऑनलाइन फोटो अपलोड में फोटो भी धुंधला, तो कभी फोटो से फोटो खिंचकर उपस्थि...

आदेश के बाद भी काम के प्रति गंभीर नही दिखे सफाईकर्मी,बीडीओ ने जारी किया नोटिस

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।

जिले पर सही समय पर रिपोर्ट न दे पाने के कारण बीडीओ धानी मनोज कुमार पर गिरी गाज

श्रीनरायन गुप्ता जिलाधिकारी के आदेश पर सीडीओ ने धानी ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार का तबादला विकास भवन कर दिया है।जिससे पूरे जनपद में हड़कंप मच गया है।बताया जाता है कि धानी बीडीओ आए दिन बैठक में सही जवाब नही देते थे जिससे सीडीओ सहित डीएम नाराज थे।हलांकि ऐसे अभी और भी बीडीओ जनपद में है।जो आए दिन विवादो में रहते है।जो जिलाधिकारी के निशाने पर है।मुख्य विकास अधिकारी ने इनके स्थान पर एसडीएम को अग्रिम आदेश तक प्रभार सौंपा है।इसके अलावा बृजमनगंज ब्लाक के बीडीओ को धानी ब्लॉक के कार्यक्रम अधिकारी का भी दायित्व सौंपा है।

रिहायशी मकान ढहने से छः घायल,चार गंभीर रेफर

लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता लक्ष्मीपुर क्षेत्र के करैला अजगरहा मे सोमवार को सुबह एक ही परिवार के कुल छः सदस्य दिनचर्या कार्यो मे व्यस्त थे। उनका रिहायशी मकान दिवाल पर सीमेंट शेड का था। अचानक ढह गया। जिसमे सभी सदस्य दब गये। घटना से कोहराम मच गया। ग्रामीणो की मदद से  ढेर मे से बाहर निकालकर लक्ष्मीपुर सीएचसी पर इलाज हेतु भर्ती कराया गया। घयलो मे सभी एक ही परिवार के है। छः घायलो मे चार की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने चार घायलो को जिला असपताल रेफर कर दिये। घायलों मे करैला अजगरहा निवासी कलामुद्दीन (55) वर्ष, नूरजहाँ  (50) वर्ष,रेहाना खातून (32) वर्ष, चांदनी (11)वर्ष, शोएब (6) वर्ष, शुभानल्लाह (4) वर्ष है। घायलो को ग्रामीणों के सहयोग से लक्ष्मीपुर सीएचसी पर इलाज हेतु भर्ती किया गया। जिसमें नूरजहां खातून, रेहान खातून, चाँदनी, शोएब की स्थिति गंभीर बनी हुई है।चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए चार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।इस संदर्भ में अधीक्षक डा बीके शुक्ला ने बताया चार लोगो की स्थिति गंभीर है।जिन्हे जिलास्पताल रेफर किया गया है।

कबड्डी बालक वर्ग में एकमा व रजापुर खो-खो में प्रथम-ब्लाक स्तरीय दी दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन

लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर बीआरसी प्रांगण में चल रहे ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। जिसमें 10 न्याय पंचायतों के बच्चों ने विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया। जिसमें न्याय पंचायत रजापुर, समरधीरा, बेलवा खुर्द के बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा। खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर पिंगल प्रसाद राणा ने खेल में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने कहा कि खेल के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा निखरती है। खेल से बच्चों के शरीर के साथ-साथ मानसिक विकास होता है। आज पढ़ाई के साथ- साथ बच्चों के लिए खेलकूद भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि खेल से जहां बच्चों का सर्वागीण विकास होता है। वहीं आज खेल में बेहतर प्रदर्शन करने से अच्छे रोजगार के अवसर भी प्राप्त होते हैं। खेल के फाइनल में प्राथमिक स्तर बालक संवर्ग 50 मीटर दौड़ प्रथम राज, द्वितीय अंकुश, 100 मीटर दौड़ में प्रथम कृष्णा, द्वितीय राज, 200 मीटर दौड़ में प्रथम अभिषेक, द्वितीय अंकुश, 400 मीटर दौड़ में प्रथम अभिषेक , द्वितीय कमाल को स्थान मिला। इसी तरह प्राथमिक स्तर बालिका संवर्...