कबड्डी बालक वर्ग में एकमा व रजापुर खो-खो में प्रथम-ब्लाक स्तरीय दी दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन
लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर बीआरसी प्रांगण में चल रहे ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। जिसमें 10 न्याय पंचायतों के बच्चों ने विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया। जिसमें न्याय पंचायत रजापुर, समरधीरा, बेलवा खुर्द के बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा।
खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर पिंगल प्रसाद राणा ने खेल में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने कहा कि खेल के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा निखरती है। खेल से बच्चों के शरीर के साथ-साथ मानसिक विकास होता है। आज पढ़ाई के साथ- साथ बच्चों के लिए खेलकूद भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि खेल से जहां बच्चों का सर्वागीण विकास होता है। वहीं आज खेल में बेहतर प्रदर्शन करने से अच्छे रोजगार के अवसर भी प्राप्त होते हैं। खेल के फाइनल में प्राथमिक स्तर बालक संवर्ग 50 मीटर दौड़ प्रथम राज, द्वितीय अंकुश, 100 मीटर दौड़ में प्रथम कृष्णा, द्वितीय राज, 200 मीटर दौड़ में प्रथम अभिषेक, द्वितीय अंकुश, 400 मीटर दौड़ में प्रथम अभिषेक , द्वितीय कमाल को स्थान मिला। इसी तरह प्राथमिक स्तर बालिका संवर्ग 50 मीटर दौड़ प्रथम रागिनी यादव, द्वितीय कल्पना, 100 मीटर दौड़ में प्रथम कल्पना, द्वितीय अर्चना, 200 मीटर दौड़ में प्रथम अर्चना, द्वितीय साजरा, 400 मीटर दौड़ में प्रथम करिश्मा , द्वितीय साजरा को स्थान मिला। इसी तरह जूनियर स्तर बालिका संवर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम रंजना, द्वितीय चांदनी, 200 मीटर में प्रथम चांदनी, द्वितीय मानवी, 400 मीटर में प्रथम सफ़िया, द्वितीय खुशबू, 600 मीटर दौड़ प्रथम मनीषा, द्वितीय रंजना ने स्थान प्राप्त किया।प्राथमिक स्तर बालक कब्बडी में एकमा न्याय पंचायत विजेता और बेलवा खुर्द उप विजेता रहा। खो खो मे बालक रजापुर विजेता और पुरन्दरपुर उप विजेता, खो खो बालिका में रजापुर विजेता और वेलवा खुर्द उप विजेता, लम्बी कूद में सुग्रीव प्रथम और धीरेंद्र द्वितीय स्थान प्राप्त किए।सुदामा चौहान, धनप्रकाश त्रिपाठी, मोहम्मद जावेद खान, गिरिजेश पांडेय, दुर्गेश श्रीवास्तव, विकास नरायन मिश्रा, डॉ प्रभुनाथ गुप्त, ध्रुवनरायन गुप्ता, दयानन्द त्रिपाठी, डॉ देवेंद्र राव, सुनील प्रजापति, रामकृपाल आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment