दूसरे दिन भी खोजती रही एडीआरएफ व पुलिस टीम नही मिला युवक,रोहिन नही में नहाते समय युवक नदी में डूबा स्वजन परेसान
लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के दशरथपुर में रोहिन नदी में पिपरडाले के पास मंगलवार को दोपहर नहाते समय युवक लापता हो गया था।दूसरे दिन पुलिस व एनडीआरएफ की टीम युवक को खोजती रही लेकिन युवक का कोई पता नही चल सका जहा स्वजनो का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
जंगल गुलरिहा निवासी रविन्द्र उर्फ बिरजू 16 वर्ष पुत्र शिवचरन मंगलवार को नहाते समय गहरे पानी मे चला गया। स्थानीय लोगों काफी देर तक नदी में तलाश किया।पुलिस व एडीआरएफ की टीम खोजती रही सायं तक लापता युवक का पता नही चला।वहो दूसरे दिन भी बुधवार एसएसबी एनडीआरएफ व पुलिस टीम रोहिन नदी मे गहन तलाश करती रही लेकिन दुसरे दिन भी नदी में गायब युवक का पता नही चल सका।इस संदर्भ मे थानाध्यक्ष पुरन्दरपुर पुरूषोत्तम राव ने बताया युवक के तलाश मे पुलिस व एनडीआर एफ की टीम घंटो तलाश मे लगी रही पर सफलता नही मिल सकी।कल पनः टीम खोजने का कम करेगी
Comments
Post a Comment