कोल्हुई से श्रीनारायन गुप्त
दिपावली पर्व में आतिशबाजी पटाखों की बिक्री होना स्वाभाविक है।ऐसे वही कोल्हुई कस्बे में व्यापरियों में असमंजस और रोष का माहौल है।जिसका कारण कोल्हुई में पुलिस और व्यापरियों बेहतर संवनन्ध न होना साथ ही लोगों में जागरुकता के अभाव में सिर्फ एक पटाखा विक्रेता का परमिट बनना पंलिसशके कार्यप्रणाली पर सवाल ऊठना स्वाभाविक है।जहा पुलिस के रवैए के कारण बाकी दुकानदारों का परमिट नहीं बन पाया।और अब पुलिस बिना परमिट पटाखा व्यापरियों की परमिट चेक कर रही है।
जिले के अन्य थानों में दिपावली के पहले व्यापरियों के साथ थानों पर मीटिंग कर पटाखा की दूकान लगाने के लिए परमिट बनवाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन कोल्हुई थाने में व्यापरियों को पटाखा बेचने के लिए परमिट बनवाने की सूचना समय पर नही दिया गया।जिससे जिससे व्यापरियों में असमंजस की स्थिति रही।वही थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि व्यापारियो को सूचना दिया गया था।लेकिन समय पर नही पहुंचे जिसके कारण परमिट जारी नही हो पाया।
क्या कहते है व्यापार मंडल के जिम्मेदार
--------------------------------------------
व्यापार मंडल के प्रतिनिधि अध्यक्ष श्रीराम जायसवाल ने कहा कि दिपावली के पूर्व उन्हें थाने से कोई सूचना नहीं मिली।न तो किसी मीटिंग में बुलाया गया।ऐसे में अपने महत्वपूर्ण त्यौहार में लोगो का आतिशवाजी के लिए पटाखे के विक्री पर अनुमति न देना गुलामी के मानसिकता को दर्शाता है।
Comments
Post a Comment