श्रीनरायन गुप्ता
जिलाधिकारी के आदेश पर सीडीओ ने धानी ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार का तबादला विकास भवन कर दिया है।जिससे पूरे जनपद में हड़कंप मच गया है।बताया जाता है कि धानी बीडीओ आए दिन बैठक में सही जवाब नही देते थे जिससे सीडीओ सहित डीएम नाराज थे।हलांकि ऐसे अभी और भी बीडीओ जनपद में है।जो आए दिन विवादो में रहते है।जो जिलाधिकारी के निशाने पर है।मुख्य विकास अधिकारी ने इनके स्थान पर एसडीएम को अग्रिम आदेश तक प्रभार सौंपा है।इसके अलावा बृजमनगंज ब्लाक के बीडीओ को धानी ब्लॉक के कार्यक्रम अधिकारी का भी दायित्व सौंपा है।
Comments
Post a Comment