लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता
--------------------------------
लक्ष्मीपुर क्षेत्र में महत्वकांक्षी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा में श्रमिकों की लगने वाली ऑनलाइन उपस्थिति में गड़बड़झाला थमने का नाम नहीं ले रहा मेटों की ओर से ऑनलाइन उपस्थिति में अनियमितता बरती जा रही है। जानकारी के अनुसार मनरेगा के तहत कार्यस्थल पर श्रमिकों की ऑनलाइन उपस्थिति ली जाती है। जिसके तहत नरेगा मोबाइल मॉनीटरिंग सिस्टम नरेगा ऑनलाइन पोर्टल नाम से एप जारी किया गया है। इसमें मनरेगा कार्यस्थल पर मेट को कार्य शुरू होने और खत्म होने पर दो अलग-अलग फोटो के साथ उपस्थिति लगानी होती है। इस एप में उपस्थिति लगाने के बाद ही श्रमिकों को उनकी मजदूरी का भुगतान मिल पाता है। विकास खंड लक्ष्मीपुर के ग्राम सेमरहवा, महुअवा अड्डा, हनुमानगढिया, विशुनपुर कुर्थीया, में जिम्मेदारों की ओर से 10 बजकर 32 मिनट के बाद ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई गई। उक्त समय से पहले दो ग्राम पंचायत सुरपार व लक्ष्मीपुर कैथवलिया दर्ज था। यही नही ऑनलाइन फोटो अपलोड में फोटो भी धुंधला, तो कभी फोटो से फोटो खिंचकर उपस्थिति दर्ज कराई गई है। जिसका शायद भुगतान भी हो चुका। ऑनलाइन उपस्थिति में अनियमितता बरती जा रही है। जिसके कारण नरेगा ऑनलाइन पोर्टल का उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा है। वही मनरेगा ऑनलाइन फोटो नियमानुसार अपलोड नही किया जा रहा है। यही नही फोटो से फोटो को भी ऑनलाइन सिस्टम पर अपलोड किया जा रहा है। जिसकी निगरानी संबंधित अधिकारी नही कर रहे है। और सरकारी राशि का बंदरबांट हो रहा है। इस प्रकरण में खंड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने बताया किया जाँच कर कार्रवाई की जायेगी।
Comments
Post a Comment