लक्ष्मीपुर श्रीनरायन गुप्ता स्वच्छ भारत मिशन की रीढ़ माने जाने वाले सफाई कर्मी अब गांवों अब वर्दी में नजर आएंगे। उनके पास झाड़ू, फावड़ा, ब्लीचिंग पाउडर के साथ कूड़ा फेंकने के लिए छोटी ठेलिया भी होंगी। स्वच्छता की इस अहम कड़ी को अलग पहचान दिलाने और संसाधनों से लैस करने की कार्ययोजना को मूर्तरूप दे दिया गया है।स्वच्छ भारत मिशन और जिला पंचायती राज विभाग के सहयोग से जिलाधिकारी के निर्देश पर लक्ष्मीपुर ब्लाक मे तैनात 129 सफाईकर्मियों को ड्रेस, फावडा सहित अन्य सफाई समाग्री व उपकरण वितरित किया गया। जहां शहर और नगर पंचायत की सड़कों पर भले ही रोजाना सफाई हो जाती हो, लेकिन कम गांव ऐसे होंगे जहां सफाईकर्मी सुबह-शाम गांव की सड़कों और गलियों को साफ करता हो। गांव में फैली ये गंदगी कई बार जल और जीवाणु जनित रोगों का कारण भी बनता है। गांव में सफाई व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त रखने के लिए बड़े पैमाने पर सफाईकर्मियों की भर्ती होने के बावजूद इसके गांव की सफाई व्यवस्था में व्यापक सुधार नहीं हो सका। जहां ग्रामीणो की अक्सर शिकायते व सफाईकर्मियों को न पहचानने की समस्याओं से काफी हद तक नि...