लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के दशरथपुर टोला पिपरडाले के पास रोहिन नदी मे जंगल गुलरिहा निवासी रविन्द्र यादव नहाते समय मंगलवार की दोपहर डूबने से लापता हो गया था। सूचना पर पुरन्दरपुर कोल्हुई थाने की पुलिस ने मंगलवार व बुधवार को किशोर को तलाशने मे लगी रही। वही तलाश मे मदद के लिए एनडीआरएफ टीम ने पूरी नदी को खंगाल कर बैरंग देर शाम लौट आई।बुधवार की रात्रि लगभग 10 बजे स्थानीय ग्रामीणो ने पानी मे एक शव उतराता देखा। सूचना पर पुरन्दरपुर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर विधिक कार्यवाई मे जुट गई।इस संदर्भ मे थानाध्यक्ष पुरन्दरपुर पुरूषोत्तम राव ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेजा दिया गया।
Comments
Post a Comment