देवदह से श्रीनरायन गुप्ता
सारनाथ से देवदह होते हुए कुशीनगर तक धम्मचारिका यात्रा 16 नवम्बर को शुरू होगी। जो महराजगंज के देवदह में 3 नवम्बर को पहुँचेगी। जिसकी तैयारी को लेकर बौद्ध धर्मावलंबियों ने रविवार को मुड़ली चौराहे पर बैठक किया। बैठक में देवदह रामग्राम बौद्ध विकास समिति के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रवण पटेल ने कहा कि इस पद यात्रा में करीब 5000 उपासक और डेढ़ सौ बौद्ध भिक्षु होंगे शामिल रहेंगे। उपदेश स्थली सारनाथ से महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर तक पदयात्रा कर देंगे भगवान बुद्ध का संदेश देंगे। देवदह में 3 दिसंबर को पूजा अर्चना धम्म देशना पाठ किया जाएगा। बैठक को रामचन्द्र बौद्ध ने कहा कि सारनाथ स्थित भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली से आगामी 16 नवंबर से धम्मचारिका (पदयात्रा) शुरू होगी जो कुशीनगर में जाकर समाप्त होगी। इस पदयात्रा मे 500 किलोमीटर की यात्रा पैदल तय करेंगे। इस दौरान रस्ते में पड़ने वाले गांव में बौद्ध के सन्देश को आम जन तक पहुंचाएंगे। यह धम्मचारिका 8 दिसम्बर को कुशीनगर में समाप्त होगी। जहां विशाल धम्म सभा का आयोजन होगा। देवदह रामग्राम बौद्ध विकास समिति के अध्यक्ष जितेंद्र राव ने कहा कि बौद्ध भिक्षु चंदिमा थोरो के नेतृत्व में आयोजित धम्मचारिका पद यात्रा में शामिल बौद्ध भिक्षुओं और उपासक उपासिकाओं के स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि 2 दिसंबर हरमंदिर खुर्द, 3 दिसंबर देवदह पूजा अर्चना, 4 दिसंबर सुबह रामग्राम पूजा अर्चना और 4 दिसंबर को ही महराजगंज मुख्यालय पर रात्रिविश्राम कराया जाएगा। पुनः 5 दिसंबर को कुशीनगर के लिए रवाना किया जाएगा। ये सभी कुशीनगर पहुंचने तक रस्ते में पड़ने वाले स्थानों पर भवान बुद्ध का शांति और सौहार्द का सन्देश पहुंचाएंगे। इस दौरान रास्ते में जगह-जगह विश्राम के दौरान सभाएं भी होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद पटेल और संचालन जितेन्द्र राव ने किया।
इस अवसर पर भन्ते उत्तमानन्द, श्रवण पटेल, रामचन्द्र बौद्ध, डॉ एस एस पटेल, एडवेकेट महेंद्र गौतम, जितेंद्र राव, सुयश त्रिपाठी, शिवभुजा पाण्डेय, अमरनाथ चौधरी, लक्ष्मीचन्द्र पटेल, मनोज गौतम, सन्त जी चौधरी, रामलगन, सुरेन्द पासवान, सन्तराम, इंदल निशाद, गुड्डू प्रसाद, मंगल प्रसाद, चन्द्र भूषण, नाथ प्रसाद, डॉ प्रभू , सुनील कुमार, माथुर मौर्य आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment