लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता
नौतनवां थाना क्षेत्र के रामनगर नहर में एक युवक कीटनाशक दवा खाकर अचेत अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस ने उसे उपचार के लिये लक्ष्मीपुर सीएचसी में भर्ती कराया
रविवार शाम रामनगर नहर में एक युवक बेसुध और अचेत हालत में पड़े होने की जानकारी पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।क्षेत्र भ्रमण के दौरान पहुंचे अड्डा चौकी प्रभारी विवेक सिंह कांस्टेबल अनिल गौड़ ने देखा कि युवक नहर में बेहोश पड़ा हुआ है और उसके शरीर में भी चोटे आयी हैं पुलिस ने युवक को नहर से निकाल सड़क के किनारे लेटाया और नमक का घोल पिलाकर उल्टी कराया युवक की हालत में कुछ सुधार होने के बाद एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया
पूछताछ में पता चला कि नौतनवां थाना क्षेत्र ग्राम धोतियहवा निवासी शत्रुघ्न वरुण (20) पुत्र रामजीत वरुण कीटनाशक दवा खाकर रामनगर नहर में पड़ा था, ग्रामीणों ने की सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई मौके पर पहुंच अड्डा चौकी प्रभारी ने लोगों की मदद से पहचान कर परिजनों को बुलाया और एम्बुलेंस की मदद से लक्ष्मीपुर भेजा जहां उसकी ईलाज जारी है
Comments
Post a Comment