लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता
कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषि जागरुकता कार्यक्रम के योजनान्तर्गत ब्लाक स्तरीय कृषि निवेश मेला का आयोजन लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में बुधवार को आयोजित हुआ।कृषि विभाग द्वारा आयोजित कृषि निवेश मेला को सम्बोधित करते हुए जिला सलाहकार डा.ताहिर अली ने कहा कि गेहूं, तिलहन व दलहन खेती पर जोर देने की बात दोहराते हुए कहा कि मसूर के बीज की उपलब्धता है। जिसकी बुआई करके कम समय मे अच्छी पैदावार कम लागत मे किसान ले सकते है। सरकार इस समय कृषि बीज भंडार पर अनुदान काटकर गेहूं, दलहन व तिलहन के बीज उपलब्ध है। वही कृषि दवाओं पर भी अनुदान है जिसका अनुदान कृषक के खाते मे आयेगा।एसडीओ नौतनवा सुधाकर चक्रवर्ती ने पराली प्रबंधन पर किसानो को बताया कि पराली जलाने के बजाय प्रबंधन कर खेतो की उर्वरा बनाए रखने मे सहायक है।उतेरा पद्धति अपनाकर खेती मे अच्छी लाभ किसान अर्जित कर सकते है।कृषि निवेश मेला मे किसानो ने अपनी समस्याओ को साझा कर कृषि विशेषज्ञों से महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की।इस दौरान एसडीओ सुधाकर चक्रवर्ती,एडीओ कृषि रामदुलारे,आशुतोष सिंह अमित पाण्डेय, घनश्याम सुग्रीव, राकेश, अशोक, घनश्याम प्रियदर्शी, जगदीश, विजय गुप्ता, राजेन्द्र, नन्दलाल, छोटू, संजय आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment