लक्ष्मीपुर श्रीनरायन गुप्ता
पैसिया निवासी आनिता ने मुख्य मंत्री से शिकायत कर पीएनसी कंपनी के कर्मचारियो पर विना मवाजा के मनमानी तरीके पुस्तैनी मकान तोड़ने व अभद्रता का आरोप लगाया है।
उक्त ग्राम पंचायत निवासी अनीता ने उच्चाधिकारियो को दिए पत्र में लिखा है कि पीएनसी के कर्मचारियो द्वारा मेरे पुस्तैनी मकान को विना मवाजा दिए तोड़ दिया।साथ मेरे जीवन यापन के लिए लगाए गए राईश मिल,ढाबा सहित दो मंजिला मकान को ध्वस्त कर दिया।और मेरे सभी ईट को उठा ले गए।साथ ही अपना पक्ष रखने का प्रयास किया मुझसे अभद्रता से पेश आए अश्लील व्यवहार किया गया।इस संदर्भ में एनएचआई के प्रभारी एम एम वर्मा ने बताया मामले की जांच कर कार्रवाई किया जाएगा।
Comments
Post a Comment