सरकार के जनकल्याणकारी योजना से अंश को मिला नया जीवनअहमदाबाद के सत्य साई हास्पिटल में सफल हुआ अंश का सफल सर्जरी
लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा सोहट निवासी अंश चौधरी को सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजना से सत्य साई हास्पिटल के सहयोग से नया जीवन मिल गया।जिसे लेकर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।पूरा परिवार सरकार को ऐसे योजना चालाए जाने पर धन्यवाद दे रहे हैlलक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र की आरबीएसके टीम के चिकित्सक डा मनीष सिंह द्वारा परिक्षण के दौरान विद्यालय पर आगनबाड़ी में पाच वर्षीय अंश चौधरी नाम का एक बच्चा मिला जिसके दिल में जन्म से ही सुराख था।यह जानकारी जब डा मनीष ने बच्चे के पिता को बताई तो उन्होंने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए कहा इतना बड़ा सर्जरी मेरे बस की बात नही है।चिकित्सको की टीम ने लक्ष्मीपुर बलवाया एम्बुलेंस द्वारा महराजगंज में भर्ती कराया।मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला अस्पताल पर जांच कराकर सभी आवश्यक पत्रावली तैयार कराकर रिपोर्ट शासन को भेजा गया।शासन से अनुमति मिलते ही अंश को सरकारी खर्च पर अहमदाबाद सत्य साई हार्ट सेंटर में 16 अक्टूबर को भर्ती कराया गया।एक सप्ताह के सभी जांच के बाद 23 अक्टूबर को अंश का सफल सर्जरी हो गई।इस सफल सर्जरी में डा सारंग गायकवाड़,डा पवन पटेल,डा दीपिका पटेल के टीम की भूमिका सराहनीय रही।ग्रामीणो का कहना है की सरकार की योजनाए प्रशंसनीय है।इस संदर्भ में सीएमओ श्रीकांत शुक्ला ने बताया ऐसे बच्चो की पूरी इलाज सरकार द्वारा कराए जाने की व्यवस्था है जिसके तहत अंश का सर्जरी हुआ है।
Comments
Post a Comment